ETV Bharat / bharat

Anupam Kher in Himachal शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, मां को दिया सरप्राइज, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो - अभिनेता अनुपम खेर

Actor Anupam Kher in Shimla, अभिनेता अनुपम खेर वीरवार को मुंबई से शिमला पहुंचे. 3 महीने बाद शिमला आए अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर को सरप्राइज दिया. अचानक पुत्र को सामने देखकर उनकी मां भावुक हो गईं. देखें वीडियो...

Anupam Kher in Himachal
शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:20 PM IST

शिमला: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर वीरवार दोपहर बाद शिमला के टुटू स्थित अपने घर पहुंचे. अनुपम खेर मां को बिना सूचना दिए घर पहुंचे और उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज दिया. अपने बेटे को देखकर उनकी मां दुलारी भावुक हो गई और अनुपम खेर (Anupam Kher gave surprise to his mother) को खूब डांट भी लगाई. शिमला अपने घर पहुंचने और मां से मिली प्यारी डांट का वीडियो अनुपम खेर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि वह तीन (Actor Anupam Kher in Shimla) महीने बाद मुंबई से शिमला अपने घर पहुंचे हैं. उनके भाई पहले से शिमला मां के साथ पहुंचे हुए हैं. शिमला पहुंचने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. अनुपम खेर की मां ने सुबह फोन पर बात की थी. उसमें उन्होंने कहा कि वह मुंबई में हैं और चाय पी रहे हैं. अचानक शिमला में घर पर अनुपम खेर को देखकर उनकी मां चौंक जाती है. वह उन्हें प्यार से डांट लगाती हैं. इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि कश्मीरी में गाली मत दो. वह कहते हैं कि शिमला में देखकर क्या खुश नहीं है. इस पर अनुपम खेर की मां दुलारी कहती है कि सुबह क्यों नहीं बताया कि मैं आ रहा हूं. जिसके बाद अनुपम खेर कहते हैं कि आपकी याद आ रही थी तो आज ही आ गया. वह कहती हैं कि बताना था न मैं आ रहा हूं, दिल कितना जोर से धड़क रहा है.

वीडियो.

एचपीयू में 21 को कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे अनुपम खेर: अनुपम खेर 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पूर्व छात्रों के समागम को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारी व विवि से निकले छात्र भाग लेंगे. अनुपम खेर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. अनुपम खेर मुंबई से चंडीगढ़ हवाई मार्ग से आए और वहां से सड़क मार्ग से शिमला पहुंचे हैं. अनुपम खेर शिमला में अपने (Actor Anupam Kher in Himachal) पुराने निवास स्थान खेर वाड़ी पहुंचे. यह टुटू में है.

Anupam Kher in Himachal
शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

शिमला से गहरा संबंध: बता दें कि अनुपम खेर के (Anupam Kher gave surprise to his mother) परिवार का शिमला से गहरा संबंध है. शिमला में अनुपम खेर का बचपन गुजरा था. उनके पिता स्वर्गीय पुष्करनाथ खेर वन विभाग में बतौर क्लर्क कार्यरत थे. पूरा परिवार शिमला के नाभा एस्टेट में ब्लॉक नंबर-4 स्थित सरकारी क्वार्टर में कई सालों तक रहा. शिमला में 7 मार्च, 1955 को जन्मे अनुपम खेर स्कूल-काॅलेज के दिनों में नाटकों में भाग लिया करते थे. अनुपम खेर को उनके दोस्त बिट्टू कहकर बुलाते हैं.

ये भी पढे़ं- हंसाने वाले कपिल शर्मा ने फैंस की आंखों में ला दिए आंसू, देखें एक्टर की नई फिल्म ज्विगाटो का टीजर

शिमला: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर वीरवार दोपहर बाद शिमला के टुटू स्थित अपने घर पहुंचे. अनुपम खेर मां को बिना सूचना दिए घर पहुंचे और उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज दिया. अपने बेटे को देखकर उनकी मां दुलारी भावुक हो गई और अनुपम खेर (Anupam Kher gave surprise to his mother) को खूब डांट भी लगाई. शिमला अपने घर पहुंचने और मां से मिली प्यारी डांट का वीडियो अनुपम खेर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं कि वह तीन (Actor Anupam Kher in Shimla) महीने बाद मुंबई से शिमला अपने घर पहुंचे हैं. उनके भाई पहले से शिमला मां के साथ पहुंचे हुए हैं. शिमला पहुंचने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. अनुपम खेर की मां ने सुबह फोन पर बात की थी. उसमें उन्होंने कहा कि वह मुंबई में हैं और चाय पी रहे हैं. अचानक शिमला में घर पर अनुपम खेर को देखकर उनकी मां चौंक जाती है. वह उन्हें प्यार से डांट लगाती हैं. इस पर अनुपम खेर कहते हैं कि कश्मीरी में गाली मत दो. वह कहते हैं कि शिमला में देखकर क्या खुश नहीं है. इस पर अनुपम खेर की मां दुलारी कहती है कि सुबह क्यों नहीं बताया कि मैं आ रहा हूं. जिसके बाद अनुपम खेर कहते हैं कि आपकी याद आ रही थी तो आज ही आ गया. वह कहती हैं कि बताना था न मैं आ रहा हूं, दिल कितना जोर से धड़क रहा है.

वीडियो.

एचपीयू में 21 को कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे अनुपम खेर: अनुपम खेर 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पूर्व छात्रों के समागम को लेकर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारी व विवि से निकले छात्र भाग लेंगे. अनुपम खेर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. अनुपम खेर मुंबई से चंडीगढ़ हवाई मार्ग से आए और वहां से सड़क मार्ग से शिमला पहुंचे हैं. अनुपम खेर शिमला में अपने (Actor Anupam Kher in Himachal) पुराने निवास स्थान खेर वाड़ी पहुंचे. यह टुटू में है.

Anupam Kher in Himachal
शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

शिमला से गहरा संबंध: बता दें कि अनुपम खेर के (Anupam Kher gave surprise to his mother) परिवार का शिमला से गहरा संबंध है. शिमला में अनुपम खेर का बचपन गुजरा था. उनके पिता स्वर्गीय पुष्करनाथ खेर वन विभाग में बतौर क्लर्क कार्यरत थे. पूरा परिवार शिमला के नाभा एस्टेट में ब्लॉक नंबर-4 स्थित सरकारी क्वार्टर में कई सालों तक रहा. शिमला में 7 मार्च, 1955 को जन्मे अनुपम खेर स्कूल-काॅलेज के दिनों में नाटकों में भाग लिया करते थे. अनुपम खेर को उनके दोस्त बिट्टू कहकर बुलाते हैं.

ये भी पढे़ं- हंसाने वाले कपिल शर्मा ने फैंस की आंखों में ला दिए आंसू, देखें एक्टर की नई फिल्म ज्विगाटो का टीजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.