श्रीनगर : अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने शनिवार को यहां जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए 'पसंदीदा' जगह बनाने पर चर्चा की.
खान ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, 'आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की. हमने जम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी. चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.'
ये भी पढ़ें - Aamir Khan Divorce: 15 साल की शादी तोड़ आमिर खान ने दूसरी पत्नी से लिया तलाक
अभिनेता इस समय कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए स्थान का चयन करने को लेकर बृहस्पतिवार को यहां अमर सिंह कॉलेज का दौरा किया. खान ने हाल में लद्दाख में शूटिंग की थी.
(पीटीआई-भाषा)