सोनीपत : मजदूर एक्टिविस्ट नौदीप कौर की गिरफ्तारी से हरियाणा पुलिस और सरकार दोनों कटघरे में हैं. नौदीप कौर मजदूर अधिकार कार्यकर्ता हैं और मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं. नौदीप कौर के साथी और मजदूर अधिकार संगठन के अध्यक्ष शिवकुमार भी हरियाणा पुलिस की गिरफ्त मे हैं. शिवकुमार के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उसे गलत वजहों से गिरफ्तार किया और यातना दी जा रही है.
हालांकि, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मजदूर नेता नौदीप कौर को करनाल जेल से रिहा कर दिया गया है.
ईटीवी भारत ने शिवकुमार को लेकर उनके घरवालों से मुलाकात की. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवकुमार के घरवालों ने सोनीपत पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शिव कुमार के घरवालों का कहना है कि घटना वाले दिन, यानी की 12 जनवरी के दिन शिव कुमार कुंडली गया ही नहीं था.
शिव कुमार के पिता राजवीर सिंह का आरोप है कि शिव कुमार को झूठे केस में फंसाया गया है. वो तो मजदूरों की आवाज उठाने का काम किया करता है.
'झूठे केस में शिव कुमार को फंसाया गया'
शिव कुमार के पिता राजवीर सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को शिव कुंडली में मौजूद नहीं था. हमें बगैर बताए ही शिव कुमार को अरेस्ट किया गया है और उसको आरोपी बना दिया है. घटना 12 जनवरी की थी और पुलिस ने शिव को चौथे दिन यानी की 16 जनवरी को घर से ही गिरफ्तार किया है.
24 वर्षीय शिवकुमार सोनीपत का रहने वाला है और उसका पूरा परिवार खेतों में मजदूरी का काम करता है. शिव कुमार के परिवार में उसके माता-पिता के अलावा दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो गई है. इसके अलावा शिव कुमार की एक छोटी बहन भी है, जो माता-पिता के साथ ही मजदूरी किया करती है.
शिव कुमार नौदीप से कैसे मिला?
शिव कुमार के पिता ने बताया कि उनका बेटा नौदीप कौर के साथ ही काम करता है. दोनों ही मजदूर अधिकार संगठन के लिए काम करते हैं. कई बार कुंडली के अंदर मजदूरों को फैक्ट्री मालिक वेतन नहीं देते हैं तो उनके अधिकारों के लिए लड़ने का काम मजदूर अधिकार संगठन करता है. इसी के दौरान शिव कुमार की नौदीप कौर से मुलाकात हुई थी.
शिव कुमार की मां का आरोप है कि पुलिस उन्हें शिव कुमार से मिलने नहीं दे रही है. उन्हें नहीं पता कि शिव कहां और किस हाल में है,
इस पर पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में सोनीपत हेड क्वार्टर के डीएसपी हंसराज ने कहा कि 28 दिसंबर को कुंडली कंपनी के मालिक की ओर से शिकायत मिली थी कि मजदूर अधिकार संगठन की ओर से गलत तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं. दोबारा फिर 12 जनवरी को पुलिस को शिकायत मिली कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में कुछ लोग कंपनियों से पैसे लूटने का काम कर रहे हैं. मौके पर कुंडली एचएचओ अपनी टीम के साथ गए. वहां पर नौदीप कौर और शिव कुमार कुछ लोगों के साथ मौजूद थे. पुलिस को देखते ही वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि पुलिस वालों को पीटो.
नौदीप और शिव कुमार के कहते ही लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में एसएचओ सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. 16 जनवरी को नौदीप कौर की गिरफ्तारी हुई, जबकि 22 जनवरी को शिवकुमार की गिरफ्तारी हुई.
'पुलिस पर लगे आरोप बेबुनियाद'
डीएसपी हेड क्वार्टर ने कहा कि नौदीप कौर का संबंध छात्र एकता संगठन से भी हैं, जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो हमारी महिला इंस्पेक्टर कस्टडी के दौरान उसके साथ थी. उसका मेडिकल करवाया गया. मेडिकल के दौरान कहीं पर भी इंजरी सामने नहीं आई थी. पुलिस के ऊपर 3 डिग्री के जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं.