गुवाहाटी : एनआईए की एक अदालत ने डेढ़ साल बाद जेल में बंद शिवसागर के विधायक और कार्यकर्ता अखिल गोगोई को उनकी बीमार मां, पत्नी और बेटे से मिलने के लिए 48 घंटे की पैरोल दी है जिसके बाद गोगोई ने शुक्रवार देर शाम वहां अपनी पत्नी, बेटे और कुछ अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात की.
शनिवार की सुबह गोगोई अपनी बीमार मां प्रियदा गोगोई से मिलने जोरहाट जिले के चेलनघाट गांव पहुंचे.
असम पुलिस की एक टीम गोगोई को 48 घंटे की अवधि समाप्त होने पर जेल वापस ले जाएगी.
दिसंबर 2019 से जेल में बंद गोगोई ने अपने वकील के माध्यम से अपने परिवार और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने की अनुमति देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
अदालत ने हालांकि, सिर्फ उनके परिवार से मिलने की अनुमति दी है. 48 घंटे के लिए पैरोल दिए जाने के तुरंत बाद, असम पुलिस की एक टीम गोगोई को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) से गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में उनके घर ले गई.
पढ़ें :- अखिल गोगोई की मनोवैज्ञानिक समस्या का हो रहा है इलाज : मुख्यमंत्री
गोगोई को असम पुलिस ने दिसंबर 2019 में सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया. हालांकि अखिल गोगोई को हाल ही में एनआईए के एक मामले से बरी कर दिया गया था, लेकिन एनआईए के तहत एक और मामले की सुनवाई अभी जारी है.