नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने कहा कि चार मई के हफ्ते में ऐसे 531 जिले थे जहां रोज 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. अब ऐसे सिर्फ 73 जिले रह गए हैं. इसकी वजह कोविड टीकाकरण है.
उन्होंने कहा कि 10 मई को देश में 37 लाख के करीब सक्रिय मामले थे. अब सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या लगभग 4,30,000 है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 12 मई को 83% था, जो अब 97.3% हो गया है. हम रोजाना लगभग 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं.
संयुक्त सचिव ने कहा कि हमने कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) में 39.4 करोड़ डोज का आंकड़ा पार किया है. 31.6 करोड़ पहली डोज और 7.92 करोड़ दूसरी डोज दी गई हैं.
पढ़ें : Corona Update: 24 घंटे में करीब 40 हजार काेराेना के नए केस
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 542 संक्रमितों की इससे माैत हाे गई है. इससे पहले गुरुवार को 41,806 नए मामले सामने आए थे. आपकाे बता दें कि पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं. 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.