जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक दंपती पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. सूचना के अनुसार जब पति पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे, तभी किसी ने खिड़की से उन पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पति और पत्नी दोनों झुलस गए हैं. एसिड अटैक होने पर पति पत्नी चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. झुलसे पति पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
प्रताप नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. प्रताप नगर सेक्टर 19 में पीड़ित विष्णु पांचाल और उसकी पत्नी सोनी पर एसिड अटैक हुआ है. तेजाब से झुलसने पर दोनों पति-पत्नी चिल्लाने लगे तो परिजन ने वहां पहुंचकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा है. विष्णु का चेहरा और पीठ झुलस गई जबकि उसकी पत्नी के हाथ पैर और शरीर के कई हिस्से एसिड से झुलस गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर तेजाब फेंकने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पीड़ित और उसके परिजनों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित विष्णु पांचाल वेटरनरी डॉक्टर है. प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 11 में प्राइवेट क्लिनिक खोल रखी है. 15 मई 2022 को उसकी शादी प्रताप नगर के सेक्टर 8 में रहने वाली सोनी के साथ हुई थी. पिछले 10-15 दिन से विष्णु की पत्नी पीहर गई हुई थी. शुक्रवार यानी 14 जुलाई को विष्णु अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गया था. ससुराल में सास और अन्य लोग भी मौजूद थे. ससुराल पक्ष के साथ खाना खाने के बाद विष्णु अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही एक कमरे में सो रहा था. इसी दौरान उनपर अचानक से तेजाब गिरा और वे दोनों चिल्लाने लगे. चेहरा और पीठ झुलसने से वह चिल्लाते हुए बाहर की तरफ दौड़े. उन्हें झुलसे हुए हालत में परिजनों ने नजदीकी अस्पताल ले गए.
पढ़ें प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर विष्णु पांचाल की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की मां ने बताया है कि फोन पर उन्हें सूचना मिली थी कि विष्णु को हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं, उसके ऊपर एसिड अटैक हुआ है. पीड़ित की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही तेजाब डालने का शक जताया है. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.