नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) के चुनाव को लेकर स्थिति लगभग साफ हो चुकी है, लेकिन राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कशमकश बना हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) 10 जनपथ रोड पहुंचे और जाने से पहले उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता चाहती है कि सचिन पायलट के साथ इंसाफ हो. जानकारी के अनुसार आचार्य प्रमोद 10 जनपथ (10 Janpath) रोड प्रियंका गांधी से मुलाकात करने आए और उन्होंने मीडिया से कहा कि राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह वहां के विधायक और आलाकमान तय करेगा.
आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता चाहती है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ इंसाफ हो. दरअसल, एक तरफ जहां अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 26 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बने हुए हैं. सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से केरल में मुलाकात भी की थी. इससे पहले अशोक गहलोत ने 10 जनपथ रोड सोनिया गांधी से करीबन 2 घंटे मुलाकात की थी, जिसमें इस मसले पर चर्चा हुई.
पढ़ें: सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम नीतीश और लालू यादव
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी तरफ से यह स्पष्ट कर दिया है कि गांधी परिवार की तरफ से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा और अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए कोई भी खड़ा हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रवक्ताओं और संचार विभाग के अन्य पदाधिकारियों को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के उम्मीदवारों से संबंधित निर्देश दिया है कि पार्टी के प्रवक्ता और संचार विभाग के अन्य पदाधिकारी पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से परहेज करें.
पार्टी महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने अपने विभाग के पदाधिकारियों को भेजे संदेश में यह नसीहत ऐसे समय पर दी है, जब एक दिन पहले ही प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत का खुलकर समर्थन किया था और शशि थरूर पर निशाना साधा था. रमेश ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज करें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवक्ता इस चुनाव की लोकतान्त्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया का उल्लेख करें.
आईएएनएस