ETV Bharat / bharat

जेल से छूटते ही आरोपी ने कोर्ट परिसर में कर डाली चोरी, जानें वजह

पुष्कर न्यायालय (Pushkar court) ने एक मामले में आरोपी को कुछ दिन पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था. इससे आक्रोशित आरोपी ने जेल से छूटने के साथ ही न्यायालय परिसर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.

111
11
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:00 PM IST

पुष्कर (अजमेर) : राजस्थान के पुष्कर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. एक आरोपी को कुछ दिन पहले न्यायालय ने जेल भेजा था. जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर (Accused Theft in Pushkar Court Premise) में ही चोरी कर डाली. पुलिस ने 60 घंटे में आरोपी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.

दरअसल, पुष्कर न्यायालय ने गत 17 दिसंबर को आरोपी भागीरथ सिंह उर्फ राजेश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. इस बात से आक्रोश में आए भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर 20 दिसंबर को पुष्कर न्यायालय परिसर में ताले तोड़कर 6 एलईडी और एक प्रिंटर पर हाथ साफ कर दिया.

जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर में ही कर डाली चोरी

इस पर पुष्कर न्यायालय के रीडर राजेश तिलवानी ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने थाने की स्पेशल टीम का गठन कर मामले में जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: Crime in Bharatpur : HIV संक्रमित बंदी ने चबाया मुख्य प्रहरी के हाथ का अंगूठा, बैरक से बाहर निकलने की थी जिद

सीओ ग्रामीण सुमित मेहरा ने बताया कि थाने की स्पेशल टीम ने पुलिस की साइबर टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर संदिग्ध आरोपी भागीरथ को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया. अभियुक्त कबाड़ी मुखराज खटीक के गोदाम और मुख्य आरोपी गजेंद्र सिंह के घर से 6 एलईडी ओर 1 प्रिंटर बरामद किया गया. मामले के खुलासे में पुष्कर थाने के कॉन्स्टेबल देवकरण, सुनील पारीक, जितेंद्र विजय, अमित वैष्णव और भोमाराम का विशेष योगदान रहा.

पुष्कर (अजमेर) : राजस्थान के पुष्कर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. एक आरोपी को कुछ दिन पहले न्यायालय ने जेल भेजा था. जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर (Accused Theft in Pushkar Court Premise) में ही चोरी कर डाली. पुलिस ने 60 घंटे में आरोपी को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.

दरअसल, पुष्कर न्यायालय ने गत 17 दिसंबर को आरोपी भागीरथ सिंह उर्फ राजेश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. इस बात से आक्रोश में आए भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर 20 दिसंबर को पुष्कर न्यायालय परिसर में ताले तोड़कर 6 एलईडी और एक प्रिंटर पर हाथ साफ कर दिया.

जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर में ही कर डाली चोरी

इस पर पुष्कर न्यायालय के रीडर राजेश तिलवानी ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने थाने की स्पेशल टीम का गठन कर मामले में जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: Crime in Bharatpur : HIV संक्रमित बंदी ने चबाया मुख्य प्रहरी के हाथ का अंगूठा, बैरक से बाहर निकलने की थी जिद

सीओ ग्रामीण सुमित मेहरा ने बताया कि थाने की स्पेशल टीम ने पुलिस की साइबर टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर संदिग्ध आरोपी भागीरथ को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी भागीरथ ने अपने साथी गजेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया. अभियुक्त कबाड़ी मुखराज खटीक के गोदाम और मुख्य आरोपी गजेंद्र सिंह के घर से 6 एलईडी ओर 1 प्रिंटर बरामद किया गया. मामले के खुलासे में पुष्कर थाने के कॉन्स्टेबल देवकरण, सुनील पारीक, जितेंद्र विजय, अमित वैष्णव और भोमाराम का विशेष योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.