ETV Bharat / bharat

लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने वाला एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था - Lok Sabha

दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो व्यक्तियों को पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के अधिकार पत्र पर ही जारी किए गए थे. इनमें से एक उनके मैसूर कार्यालय में आता था और दूसरे युवक को अपना दोस्त बताकर नई संसद देखने के लिए पास प्राप्त किए थे. हालांकि घटना के बाद सांसद सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री को अपनी सफाई दी है. Parliament pass, BJP MP Prathap Simha, major security breach

Lok Sabha
लोकसभा
author img

By PTI

Published : Dec 13, 2023, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के अधिकार पत्र पर बुधवार को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो व्यक्तियों को पास जारी किए गए थे. सूत्रों के मुताबिक सांसद सिम्हा उनमें से एक आरोपी को जानते थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर का है और वह अक्सर उनके कार्यालय आता था. सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक मनोरंजन डी ने सह-आरोपी सागर शर्मा को सांसद के कार्यालय में एक दोस्त के रूप में पेश किया और नई संसद देखने के बहाने पास हासिल किए.

सिम्हा के कहने पर बुधवार के लिए तीन पास जारी किए गए थे. सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक महिला को संसद से लौटना पड़ा क्योंकि, उसके साथ आए बच्चे का नाम उसके पास पर अंकित नहीं था. महिला का दोनों आरोपियों से कोई संबंध नहीं था. मनोरंजन डी तीन महीने से अधिक समय से सिम्हा और उनके कार्यालय में पास के लिए प्रयासरत था. आलोचनाओं का सामना कर रहे सिम्हा के कार्यालय ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सांसद आम तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के ऐसे अनुरोधों पर विचार करते हैं.

वहीं लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर कलर स्मोग फेंकने वाले युवकों का विजिटर पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिलकर अपनी सफाई दी है.बता दें कि, संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है. सांसद की सिफारिश के आधार पर ही पास बनते हैं और इसी विजिटर पास के जरिए सदन की दर्शक दीर्घा में लोगों की एंट्री होती है. दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा के अधिकार पत्र पर बुधवार को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो व्यक्तियों को पास जारी किए गए थे. सूत्रों के मुताबिक सांसद सिम्हा उनमें से एक आरोपी को जानते थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर का है और वह अक्सर उनके कार्यालय आता था. सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक मनोरंजन डी ने सह-आरोपी सागर शर्मा को सांसद के कार्यालय में एक दोस्त के रूप में पेश किया और नई संसद देखने के बहाने पास हासिल किए.

सिम्हा के कहने पर बुधवार के लिए तीन पास जारी किए गए थे. सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक महिला को संसद से लौटना पड़ा क्योंकि, उसके साथ आए बच्चे का नाम उसके पास पर अंकित नहीं था. महिला का दोनों आरोपियों से कोई संबंध नहीं था. मनोरंजन डी तीन महीने से अधिक समय से सिम्हा और उनके कार्यालय में पास के लिए प्रयासरत था. आलोचनाओं का सामना कर रहे सिम्हा के कार्यालय ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सांसद आम तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के ऐसे अनुरोधों पर विचार करते हैं.

वहीं लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर कलर स्मोग फेंकने वाले युवकों का विजिटर पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिलकर अपनी सफाई दी है.बता दें कि, संसद की कार्यवाही देखने के लिए आम लोगों को पास की जरूरत होती है. सांसद की सिफारिश के आधार पर ही पास बनते हैं और इसी विजिटर पास के जरिए सदन की दर्शक दीर्घा में लोगों की एंट्री होती है. दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.