झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सहड़ गांव में ज्वेलर के बेटे पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार को डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने ये कदम उठाया. घटना की सूचना पर मेंहाडा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी और डीएसपी खेतड़ी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
30 लाख की मांगी थी फिरौती : खेतड़ी डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सहड़ गांव निवासी प्रदीप उर्फ काचलिया और धर्मेंद्र उर्फ मोटीया ने 13 अगस्त को ज्वेलर राजकुमार सोनी के बेटे मोनू उर्फ राहुल पर फायरिंग की थी. आरोपियों ने राहुल से 30 लाख की फिरौती की मांगी थी, जिसे देने से मना करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. फायरिंग में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका जयपुर में उपचार चल रहा है. घटना के बाद से जिले की पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
पुलिस से खुद को घिरा देख की आत्महत्या : डीएसपी ने बताया कि सोमवार देर रात को आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ी एरिया में होने का इनपुट मिला था. तीन थानों की पुलिस खेतों और पहाड़ियों में आरोपियों की तलाश कर रही थी. मंगलवार को मुख्य आरोपी प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश की गई. आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखा और आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.