झारसुगुड़ा (ओडिशा) : कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर लॉटरी के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, केबीसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इस शख्स ने एक परिवार को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित परिवार बेलपहाड़ (Belpahar) का रहने वाला है.
पुलिस ने दावा किया है कि पकड़ा गया शख्स कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी है. झारसुगुड़ा (Jharsuguda) सुपरिटेंडेट ऑफ पुलिस बिकास दास ने कहा, पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें- पॉक्सो कानून के तहत बालिग होने की उम्र 16 करने की सिफारिश
उन्होंने आगे कहा, हमने आरोपी नीरज कुमार से जुड़े अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की है. साथ ही अपराधी से जुड़ी जानकारियां पश्चिम चंपारण पुलिस के साथ साझा की है. बताया जा रहा है कि मामले में अभी और भी कई अपराधी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि गिरफ्तार नीरज कुमार बिहार का रहने वाला है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर झारसुगुड़ा लाया गया है.