पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात नगर कल्याण राजमार्ग एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मार गए लोग प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
नगर कल्याण राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने पांच प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों का अलेफाटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के नाम जगदीश, महेंद्र सिंह डावर, सुरमल मंजारे, दिनेश और विक्रम तारोले हैं. घायल मजदूरों के नाम दिनेश जाधव और विक्रम तारोले हैं.
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पांच मजदूर काम की तलाश में तीन दिन पहले कल्याण राजमार्ग पर डिगोर इलाके में आए. सभी पांच खेतिहर मजदूर एक खेत में काम करने लगे. रविवार की रात करीब आठ बजे सभी मजदूर अपना काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. पांचों खेतिहर मजदूर सड़क पर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान नगर-कल्याण हाईवे पर कल्याण से ओटूर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना तुरंत अलेफाटा पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अलेफाटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया.