अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग विधानसभा क्षेत्र के तंगपावा इलाके में सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कोकरनाग से अनंतनाग जा रही एक टवेरा कार तंगपावा ग्रिड स्टेशन के पास एक लोड कैरियर से अचानक टकरा गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि टवेरा का सड़क पर पलट गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग जिले के जीएमसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि टवेरा कार में ब्रेक फेल हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. घायलों की पहचान खान साहिब बडगाम निवासी गुलाम कादिर की पुत्री शाहिदा, नागांव निवासी मुहम्मद अमीन की पुत्री दरख्शां, दानवेथपुरा निवासी शब्बीर अहमद की पत्नी जोली, शाहिद अली निवासी कांदीवाड़ा और मुहम्मद इकबाल पुत्र मुहम्मद अब्दुल्ला निवासी तकिया मागम के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.