मुंबई : भारतीय नौसेना चक्रवाती तूफान ताैकते में डूबे बार्ज पी-305 पर सवार लोगों को बचाने की काेशिश में लगातार हुई जुटी है.
अब तक इसमें सवार 188 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर लिया गया है, हालांकि इनमें से 66 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. जो शव मिले हैं, उनमें से 30 की आधिकारिक तौर पर पहचान कर ली गई है. अज्ञात शवों का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा.
इस बचाव अभियान में भारतीय नौसेना के जहाजों बियास (Beas), बेतवा (Betwa) और तेग (Teg) के अलावा आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता शामिल भी है. इसमें नौसेना के हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है.
बता दें कि 17 मई से शुरू हुआ ऑपरेशन अभी भी जारी है. भारतीय नौसेना बचाव के लिए समुद्र की गहराई में जाकर लोगों की तलाश कर रही है. इसके लिए भारतीय नौसेना के 'आईएनएस मकर' की मदद ली जा रही है.
मुंबई के पुलिस उपायुक्त एस. चैतन्य ने कहा कि चूंकि अभी कुछ शवाें की पहचान होनी बाकी है, इसलिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है.
इसके अलावा इससे पहले अलीबाग आवास बीच पर भी चार शव मिले थे. आज एक और शव मिला. संभावना जताई गई है कि मृत पाया गया यह व्यक्ति भी बार्ज पी-305 में कर्मचारी था.
इसे भी पढ़ें : दफन होती परंपरा : संगम की रेती पर बसा 'लाशों का संसार'
रायगढ़ जिला प्रशासन ने इस संबंध में ओएनजीसी कंपनी को सूचित किया है.