ETV Bharat / bharat

जम्मू- कश्मीर: राजौरी में सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 9 घायल - राजौरी जिला भीषण सड़क दुर्घटना

जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए.

Accident at Rajouri 4 people died many injured
राजौरी में हादसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 9:54 AM IST

राजौरी में सड़क हादसा

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थाना मंडी उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. हादसा रात दो बजे थाना मंडी के भंगाई रोड पर हुआ. घायलों को राजौरी काले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों के अनुसार देहरा गली से भंगाई जा रही एक ईको गाड़ी रैना मोहल्ले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में सवार लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- jammu kashmir News : कश्मीर के कुलगाम में सड़क हादसा, 12 पर्यटक सहित 13 लोग घायल

मृतकों की पहचान जरीना बेगम, शमीम बेगम, रूबीना बेगम, मुहम्मद यूनिस के रूप में हुई है. सभी भंगाई के रहने वाले थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों की हालत को देखते हुए मामूली मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए काले मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं शवों को मेडिकल कॉलेज राजौरी में रखवा दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना कैसै हुई.

राजौरी में सड़क हादसा

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थाना मंडी उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. हादसा रात दो बजे थाना मंडी के भंगाई रोड पर हुआ. घायलों को राजौरी काले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूत्रों के अनुसार देहरा गली से भंगाई जा रही एक ईको गाड़ी रैना मोहल्ले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में सवार लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- jammu kashmir News : कश्मीर के कुलगाम में सड़क हादसा, 12 पर्यटक सहित 13 लोग घायल

मृतकों की पहचान जरीना बेगम, शमीम बेगम, रूबीना बेगम, मुहम्मद यूनिस के रूप में हुई है. सभी भंगाई के रहने वाले थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों की हालत को देखते हुए मामूली मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए काले मेडिकल कॉलेज राजौरी रेफर कर दिया गया. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं शवों को मेडिकल कॉलेज राजौरी में रखवा दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना कैसै हुई.

Last Updated : Jul 5, 2023, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.