धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गुरपा में जहां पिछले दिनों मालगाड़ी के बेपटरी होने से दो दिन तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. वहीं एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है (Accident at Dhanbad Rail Division). हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद-गया के बीच गुरपा रेलवे स्टेशन के पास जो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उसी का मलबा हटाने के दौरान वैगन गिर गया. जिसके नीचे दबकर एक रेलकर्मी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य रेल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें: कोडरमा में रेल हादसा: मालगाड़ी के चार दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली-कोडरमा-हावड़ा लाइन पर रेल सेवा प्रभावित
घायल कर्मी मृग भूषण सिंह को धनबाद रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है. धनबाद रेल डिविजन के पीआरओ के अनुसार हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.
कैसे हुआ हादसा: घायल मृग भूषण सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त वैगन क्रेन की मदद से हटाए जा रहे थे. गुरुवार की सुबह क्रेन से उठा कर रखा गया एक वैगन लड़खड़ा कर अचानक गिर गया. इस घटना में वहां खड़े दोनों सीनियर टेक्निशियन बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को गया रेलवे अस्पताल भेजा गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. लगभग तीन घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई. उसके शव को पाेर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरे जख्मी टेक्निशियन को इलाज के लिए धनबाद लाया गया है.
इससे पहले 26 अक्टूबर को हुआ था हादसा: फिलहाल हादसा के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और वहां कार्य कर रहे रेलकर्मियों को सावधानी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि 26 अकटूबर को धनबाद-गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर ट्रेन का ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी हो गयी थी और 58 में से 56 डब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस घटना से रेलवे परिचालन तकरीबन 3 दिनों तक बंद रहा था और उसी क्षतिग्रस्त रेलवे वैगन को हटाने का काम चल रहा था, जहां फिर हादसा हो गया और रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई.