ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: ACB की बड़ी कार्रवाई, 9 अफसरों के यहां छापेमारी - घर और कार्यालयों पर छापा

कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई चल रही है. कर्नाटक के नौ सरकारी अधिकारियों के घर और कार्यालयों पर छापामार कार्रवाई की जारी है.

कतचक
तकच
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:22 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau- ACB) ने आय से ज्यादा संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले में नौ सरकारी अधिकारियों के घर और कार्यालयों पर छापेमारी (raid) की है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही इस टीम ने बेंगलुरु (Bangalore), कोलार (Kolar), मंगलूरु (Mangalore) और बीदर (Bidar) समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी अधिकारियों के घरों और दफ्तरों में छापामार कार्रवाई की.

अधिकारियों के नाम और उनके विभाग

अधिकारी का नाम विभाग
जी. श्रीधर कार्यकारी निदेशक शहरी विकास विभाग जिला कलेक्टर कार्यालय, मंगलूरु
कृष्णा. एस हेबसुर ईई कर्नाटक ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास- उडुपी
आरपी कुलकर्णी कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड- बेंगलुरु
एचआर कृष्णप्पासहायक निदेशक, मालूर अर्बन प्लानिंग अथॉरिटी, कोलारी
सुरेश मोहरेजेई प्री बीदरी (JE PRE Bidar)
वेंकटेश टीडीसीएफ सोशल फॉरेस्ट-मांड्या
सिद्धाराम मल्लिकार्जुन एईई हेस्कॉम विजयपुरा
ए कृष्णमूर्ति सीनियर मोटर व्हीकल एक्सपेक्टेशंस- कोरमंगला, बेंगलुरु
एएन विजय कुमार विद्युत निरीक्षक- बेल्लारी

बेंगलुरु : कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau- ACB) ने आय से ज्यादा संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले में नौ सरकारी अधिकारियों के घर और कार्यालयों पर छापेमारी (raid) की है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही इस टीम ने बेंगलुरु (Bangalore), कोलार (Kolar), मंगलूरु (Mangalore) और बीदर (Bidar) समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी अधिकारियों के घरों और दफ्तरों में छापामार कार्रवाई की.

अधिकारियों के नाम और उनके विभाग

अधिकारी का नाम विभाग
जी. श्रीधर कार्यकारी निदेशक शहरी विकास विभाग जिला कलेक्टर कार्यालय, मंगलूरु
कृष्णा. एस हेबसुर ईई कर्नाटक ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास- उडुपी
आरपी कुलकर्णी कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड- बेंगलुरु
एचआर कृष्णप्पासहायक निदेशक, मालूर अर्बन प्लानिंग अथॉरिटी, कोलारी
सुरेश मोहरेजेई प्री बीदरी (JE PRE Bidar)
वेंकटेश टीडीसीएफ सोशल फॉरेस्ट-मांड्या
सिद्धाराम मल्लिकार्जुन एईई हेस्कॉम विजयपुरा
ए कृष्णमूर्ति सीनियर मोटर व्हीकल एक्सपेक्टेशंस- कोरमंगला, बेंगलुरु
एएन विजय कुमार विद्युत निरीक्षक- बेल्लारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.