ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi in Jammu Kashmir : राहुल बोले, जम्मू कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया गया - Congress leader Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने केंद्र पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया (Rahul Gandhi in Jammu Kashmir).

Rahul Gandhi in Jammu Kashmir
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:53 PM IST

गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का रविवार को आरोप लगाया और कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य 'वास्तविक' मुद्दों से ध्यान भटकाना है.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गांधी ने यहां श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया. प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा, '(राहुल) गांधी ने लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए सरकार की आलोचना की और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की.'

कश्मीर के निजी दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने केंद्र पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया. गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोगों की इच्छा के खिलाफ इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था और अब 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गलत नीतियों और विफलता को छिपाने के उद्देश्य से' उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी. गांधी ने वर्तमान 'अतिक्रमण विरोधी अभियान' की निंदा की तथा इसे 'बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और विकास से जुड़े मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा उठाया गया कदम बताया.'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन ने राज्य की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है. नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस अभियान को तत्काल बंद करने की मांग की है.

गांधी के हवाले से बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी नीतियों के कारण लोग, खासकर युवा, इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने पार्टी नेताओं से कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने और उन्हें लोगों की भलाई के लिए काम करने के वास्ते प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का दौरा करते रहेंगे, क्योंकि उन्होंने लोगों के दर्द और पीड़ा को महसूस किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं से जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया.

पढ़ें- Rahul Gandhi On jammu and kashmir : बोले राहुल, 'जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने मांगा रोजगार, भाजपा ने दिया बुलडोजर'

(पीटीआई-भाषा)

गुलमर्ग (जम्मू कश्मीर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का रविवार को आरोप लगाया और कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य 'वास्तविक' मुद्दों से ध्यान भटकाना है.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गांधी ने यहां श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया. प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा, '(राहुल) गांधी ने लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए सरकार की आलोचना की और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की.'

कश्मीर के निजी दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने केंद्र पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया. गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोगों की इच्छा के खिलाफ इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था और अब 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी गलत नीतियों और विफलता को छिपाने के उद्देश्य से' उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेगी और न्याय सुनिश्चित करेगी. गांधी ने वर्तमान 'अतिक्रमण विरोधी अभियान' की निंदा की तथा इसे 'बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और विकास से जुड़े मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा उठाया गया कदम बताया.'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल प्रशासन ने राज्य की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है. नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस अभियान को तत्काल बंद करने की मांग की है.

गांधी के हवाले से बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी नीतियों के कारण लोग, खासकर युवा, इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने पार्टी नेताओं से कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए अपने दरवाजे खुले रखने और उन्हें लोगों की भलाई के लिए काम करने के वास्ते प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का दौरा करते रहेंगे, क्योंकि उन्होंने लोगों के दर्द और पीड़ा को महसूस किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं से जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया.

पढ़ें- Rahul Gandhi On jammu and kashmir : बोले राहुल, 'जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने मांगा रोजगार, भाजपा ने दिया बुलडोजर'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.