सिंगापुर सेना और भारतीय सेना के बीच 14वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता (AAST) सिंगापुर में 9-11 नवंबर तक आयोजित की गई. AAST ने संयुक्त अभ्यास और द्विपक्षीय प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया. यह जानकारी भारतीय सेना ने दी.
सिंगापुर-भारतीय सेना के बीच AAST, संयुक्त अभ्यास और द्विपक्षीय प्रशिक्षण पर दिया जोर - AAST
सिंगापुर सेना और भारतीय सेना के बीच 14वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता (AAST) सिंगापुर में 9-11 नवंबर तक आयोजित हुई.
Etv Bharat
सिंगापुर सेना और भारतीय सेना के बीच 14वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता (AAST) सिंगापुर में 9-11 नवंबर तक आयोजित की गई. AAST ने संयुक्त अभ्यास और द्विपक्षीय प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया. यह जानकारी भारतीय सेना ने दी.
Last Updated : Nov 12, 2022, 11:56 AM IST