ETV Bharat / bharat

UP Assembly Elections: मेरठ में संजय सिंह बोले, मुद्दों पर चुनाव लड़ रही 'आप'

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने यहां की भाजपा सरकार पर निशाना (AAP MP Sanjay Singh targeted BJP) साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की हालत बेहद ही खराब है. उनके प्रत्याशियों को गांव-गांव से भगाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान (UP Assembly Elections) होगा. चुनावी अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- AAP) भी प्रदेश भर में जोरशोर से प्रचार कर रही है. इसी क्रम में आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मेरठ पहुंचे और यहां उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए (AAP MP Sanjay Singh targeted BJP) कहा कि गांव-गांव से भाजपा उम्मीदवारों को भगाए जा रहे हैं. इस बार बदलाव होगा. हम जीत का दावा नहीं करते, लेकिन हम ये कह सकते हैं कि 'आप' ने सबसे अच्छे उम्मीदवार प्रदेश में उतारा है. संजय सिंह ने भाजपा को उद्योगपतियों की पार्टी करार करते हुए कहा कि देश से मुगल चले गए, लेकिन भाजपा के नेता मुगल मुगल चिल्ला रहे हैं. 'आप' के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अन्य दल पैसे पर चुनाव लड़ रहे हैं. नफरत की बुनियाद पर भाजपा यूपी में चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.

ईटीवी भारत से संजय सिंह की बातचीत

पढ़ें : UP Election 2022 : भाजपा ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

बजट को लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा कि इस बार के बजट से स्पष्ट होता है कि भाजपा आम जनता की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की पार्टी है. उन्हीं के ये पक्ष में खड़े हैं. बजट में न कर्मचारियों को टैक्स में राहत दी, न किसानों को, केवल MSP की गारंटी के हिसाब से प्रावधान ही किया. इस बजट से साफ हो गया कि भाजपा देश को बेचने वाली पार्टी है.

अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर आप नेता ने कहा कि भाजपा के मतदाताओं को भी मूर्ख न समझा जाए. वे बेचारे भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, बेरोजगारी से पीड़ित हैं. किसानों को मवाली कहा गया है. वे सब पिछली बार चुनाव में भाजपा के समर्थक थे, लेकिन इस बार पार्टी के खिलाफ वोट देंगे. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. वोट बैंक वालों ने बैंक खाली कर दिया. जिन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री, अच्छी शिक्षा, रोजगार चाहिए वो हमें वोट करें. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि हम जीत का कोई दावा नहीं करते. ये तो जनता तय करेगी कि किसे जिताना चाहिए.

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान (UP Assembly Elections) होगा. चुनावी अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- AAP) भी प्रदेश भर में जोरशोर से प्रचार कर रही है. इसी क्रम में आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मेरठ पहुंचे और यहां उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए (AAP MP Sanjay Singh targeted BJP) कहा कि गांव-गांव से भाजपा उम्मीदवारों को भगाए जा रहे हैं. इस बार बदलाव होगा. हम जीत का दावा नहीं करते, लेकिन हम ये कह सकते हैं कि 'आप' ने सबसे अच्छे उम्मीदवार प्रदेश में उतारा है. संजय सिंह ने भाजपा को उद्योगपतियों की पार्टी करार करते हुए कहा कि देश से मुगल चले गए, लेकिन भाजपा के नेता मुगल मुगल चिल्ला रहे हैं. 'आप' के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अन्य दल पैसे पर चुनाव लड़ रहे हैं. नफरत की बुनियाद पर भाजपा यूपी में चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.

ईटीवी भारत से संजय सिंह की बातचीत

पढ़ें : UP Election 2022 : भाजपा ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

बजट को लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने कहा कि इस बार के बजट से स्पष्ट होता है कि भाजपा आम जनता की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की पार्टी है. उन्हीं के ये पक्ष में खड़े हैं. बजट में न कर्मचारियों को टैक्स में राहत दी, न किसानों को, केवल MSP की गारंटी के हिसाब से प्रावधान ही किया. इस बजट से साफ हो गया कि भाजपा देश को बेचने वाली पार्टी है.

अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर आप नेता ने कहा कि भाजपा के मतदाताओं को भी मूर्ख न समझा जाए. वे बेचारे भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, बेरोजगारी से पीड़ित हैं. किसानों को मवाली कहा गया है. वे सब पिछली बार चुनाव में भाजपा के समर्थक थे, लेकिन इस बार पार्टी के खिलाफ वोट देंगे. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. वोट बैंक वालों ने बैंक खाली कर दिया. जिन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री, अच्छी शिक्षा, रोजगार चाहिए वो हमें वोट करें. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि हम जीत का कोई दावा नहीं करते. ये तो जनता तय करेगी कि किसे जिताना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.