नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी जा रही जमीन में घोटाले के आरोपों को लेकर बीते दो दिनों से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और भाजपा के खिलाफ हमलावर हैं. इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत ने संजय सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि चाहे मेरी हत्या हो जाए, लेकिन मैं चंदा चोरी के मामले को उठाता रहूंगा.
जेल भिजवा कर लूंगा दम
संजय सिंह ने कहा कि मैं लगातार राम मंदिर की भूमि खरीद में हो रही धोखाधड़ी का मामला उठा रहा हूं और मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि मामले में शामिल सभी लोगों को मैं जेल भिजवा कर ही दम लूंगा. सिंह ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से भूमि खरीद में हुई धोखाधड़ी का मामला लगातार उठा रहा हूं, इसलिए मेरे सरकारी आवास पर हमला हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. मेरे द्वारा साक्ष्य के साथ लगाए गए आरोप के बाद से ही भाजपा के नेता मेरे खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और यह हमला भी उसी का नतीजा है.
उप-राष्ट्रपति से करूंगा शिकायत
संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा के अध्यक्ष उप-राष्ट्रपति होते हैं और मैं इस पूरे मामले की शिकायत उनसे करूंगा. हमले के समय मेरे आवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है और अब यह पुलिस का काम है कि उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जाए कि किसके कहने पर उन्होंने मेरे आवास पर हमला किया.
इसके अलावा संजय सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके घर पर हमला हुआ है. संजय सिंह ने लिखा है कि 'मेरे घर पर हमला हुआ है. कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों, चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो, प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नहीं करने दूंगा. इसके लिए चाहे मेरी हत्या हो जाये.'
हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध
सांसद संजय सिंह के घर पर हुए हमले को लेकर नई दिल्ली जिला डीसीपी दीपक यादव (New Delhi District DCP Deepak Yadav) ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सांसद के घर के बाहर नेम प्लेट को खराब करने की कोशिश की गई है.
इसे भी पढ़ें : संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?
आपकाे बता दें कि दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.