नई दिल्लीः दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid over alleged corruption in Delhi Waqf Board) की. छापेमारी विधायक के घर सहित दिल्ली के जामिया, ओखला, गफूर नगर में हो रही है. इस दौरान जामिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है.
बताया गया है कि छापेमारी में विदेशी पिस्टल ब्रेटा और 24 लाख रुपए बरामद हुए हैं. पिस्टल का लाइसेंस नहीं है. बताया गया कि ये पिस्टल अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से बरामद किया गया है. इसके बाद ACB ने खान को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा. मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
इससे पहले, एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार दोपहर 12 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था. इससे पहले भी एसीबी ने उपराज्यपाल को अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर पत्र लिखा था. एसीबी ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में अमानतुल्लाह खान के अपराधी प्रवृत्ति होने और स्थानीय पुलिस द्वारा बैड करैक्टर(बीसी) घोषित होने की बात कही थी. एसीबी के मुताबिक खान के खिलाफ 23 आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें से दो केसों का ट्रायल चल रहा है.
दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में 'वित्तीय गड़बड़ी', वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में भ्रष्टाचार और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की अवैध नियुक्ति के आरोप हैं. इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इसी साल मई में में अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी.
ये भी पढ़ें : विधायक अमानतुल्लाह खान का तीखा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को बताया राजनीति
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला के यहां मिले हथियारों के दिल्ली दंगों से कनेक्शन की जांच जरूरी हैं. केजरीवाल गैंग दिल्ली में अपराध, माफिया और कमीशन की सरकार चला रहा है.