ETV Bharat / bharat

गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने महिलाओं से क्यों कहा 'मंदिर जाना है व्यर्थ', मच गया बवाल - गोपाल इटालिया का वीडियो

हाल ही में गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभ्रद भाषा का प्रयोग करने के चलते चर्चा में आए थे. अब एक बार फिर से वह अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है.

गोपाल इटालिया
गोपाल इटालिया
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:12 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशियल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे है कि 'मंदिर में न जाएं'. इस वीडियो को लेकर गुजरात में राजनीतिक पारा गर्म लगातार ऊपर चढता जा रहा है. गोपाल इटालिया (Gopal Italia) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवाद में है.

इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'माता, मेरी बहने, मेरी बेटियों, कथा और मंदिर में जाकर कुछ नहीं होता, ये सब समय को व्यर्थ करने के समान है. यह सब शोषण के केन्द्र है. यदि आपको आपका अधिकार चाहिये और इस देश पर शासन करना है तो समान दर्जा चाहिये, तो कथाओ में जाकर नाचने के बदले यह पढ़ लें. मैं माताओं और बहनों से अपील करता हुं. हे माताओं-हे बहनों, मेरी बेटियों. कथा और मंदिर में जाने से कुछ नहीं होगा. यह सब शोषण के केन्द्र है.'

इस वीडियो पर भाजपा के प्रवक्ता, संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बात पर भाजपा के आईटी डिपार्टमेन्ट सेल के ईन्चार्ज अमित मालविया ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. यह बात बोलकर वे अरविंद केजरीवाल की मदद कर रहे है. नए वीडियो में वे कह रहे है कि महिलाएं कथा सुनने न जाएं और मंदिर में समय व्यर्थ करने न जाएं, क्योंकि वहां शोषण होता है.

पढ़ें: Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे

वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढवी ने कहा कि भाजपा राज्य के युवाओं पर हुए फर्जी केस पर बोलने के लिये तैयार नहींहै. इस प्रकार के वीडियो बनाकर प्रजा को रास्ता भटकाने का यह प्रयास है. भाजपा की मानसिकता पाटीदार विरोध है. पूर्व मुख्य प्रधान केशु पटेल को आधी रात को निकाल दिया था. जब पाटीदार समाज ने आंदोलन किया, तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया. जो भी पाटीदार नेता थे, उन्हें तोड़-जोड़ की नीति अपनाकर भाजपा में ले लिया गया. वे लोग हार्दिक पटेल और गोवर्धन झड़फिया को भी भगवा पहनाने में सफल हुए पर भाजपा गोपाल को खरीद नहीं सकती.

अहमदाबाद: गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक वीडियो सोशियल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे है कि 'मंदिर में न जाएं'. इस वीडियो को लेकर गुजरात में राजनीतिक पारा गर्म लगातार ऊपर चढता जा रहा है. गोपाल इटालिया (Gopal Italia) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवाद में है.

इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि 'माता, मेरी बहने, मेरी बेटियों, कथा और मंदिर में जाकर कुछ नहीं होता, ये सब समय को व्यर्थ करने के समान है. यह सब शोषण के केन्द्र है. यदि आपको आपका अधिकार चाहिये और इस देश पर शासन करना है तो समान दर्जा चाहिये, तो कथाओ में जाकर नाचने के बदले यह पढ़ लें. मैं माताओं और बहनों से अपील करता हुं. हे माताओं-हे बहनों, मेरी बेटियों. कथा और मंदिर में जाने से कुछ नहीं होगा. यह सब शोषण के केन्द्र है.'

इस वीडियो पर भाजपा के प्रवक्ता, संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बात पर भाजपा के आईटी डिपार्टमेन्ट सेल के ईन्चार्ज अमित मालविया ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. यह बात बोलकर वे अरविंद केजरीवाल की मदद कर रहे है. नए वीडियो में वे कह रहे है कि महिलाएं कथा सुनने न जाएं और मंदिर में समय व्यर्थ करने न जाएं, क्योंकि वहां शोषण होता है.

पढ़ें: Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे

वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढवी ने कहा कि भाजपा राज्य के युवाओं पर हुए फर्जी केस पर बोलने के लिये तैयार नहींहै. इस प्रकार के वीडियो बनाकर प्रजा को रास्ता भटकाने का यह प्रयास है. भाजपा की मानसिकता पाटीदार विरोध है. पूर्व मुख्य प्रधान केशु पटेल को आधी रात को निकाल दिया था. जब पाटीदार समाज ने आंदोलन किया, तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया. जो भी पाटीदार नेता थे, उन्हें तोड़-जोड़ की नीति अपनाकर भाजपा में ले लिया गया. वे लोग हार्दिक पटेल और गोवर्धन झड़फिया को भी भगवा पहनाने में सफल हुए पर भाजपा गोपाल को खरीद नहीं सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.