ETV Bharat / bharat

AAP का राजस्थान में चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. आप पार्टी की ओर से श्रीगंगानगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का दांव खेला है.

Delhi CM Arvind Kejriwal
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 7:31 PM IST

AAP का राजस्थान में चुनावी शंखनाद

श्रीगंगानगर. राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में रविवार को रामलीला मैदान में जनसभा करते हुए आम आदमी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले बड़ा दांव भी खेल दिया. जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे.

जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह एक नए राजस्थान का निर्माण करने आए हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने चुनावी साल में 100 यूनिट बिजली फ्री की है, जबकि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है. उन्होंने कहा कि फर्क इतना है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है और राजस्थान में बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं.

पढ़ें : पहलवान अगर राजस्थान में मीटिंग करें, तो केंद्र सरकार को रगड़नी पड़ेगी नाक : सत्यपाल मलिक

उन्होंने बड़ा दांव खेलते हुए कहा कि अगर राजस्थान में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सारा इलाज मुफ्त है, चाहे एक टेबलेट लेने से ऑपरेशन करवाने तक हो. संबोधन के दौरान केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक अनपढ़ नेता को वोट मत देना, पढ़े-लिखे को ही वोट देना. उन्होंने पीएम मोदी पर एक कहानी भी सुनाई.

भगवंत मान बोले- गंगानगर और पंजाब एक ही हैः श्रीगंगानगर पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का जोरदार स्वागत किया गया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संबोधन में कहा कि श्रीगंगानगर और पंजाब एक ही है. यहां के लोगों की पंजाब में काफी रिश्तेदारियां हैं और पंजाब के लोगों की यहां काफी रिश्तेदारी है. भगवंत मान ने कहा कि जो समस्याएं श्रीगंगानगर के लोगों की हैं, डेढ़ साल पहले तक वही समस्याएं पंजाब के लोगों की थी, लेकिन अब पंजाब में आप पार्टी की सरकार ने इन समस्याओं पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर के लोगों की मुख्य समस्या दूषित पानी की है जो पंजाब की नहरों से आ रहा है.

  • हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएँ चाहते हैं। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोगों से बात करने आए हैं। https://t.co/yYPGExI3mC

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बुड्ढा नाला को ठीक करने के लिए पंजाब सरकार ने 600 करोड़ का बजट सैंक्शन कर दिया है. अगले 6 महीने में श्रीगंगानगर के लोगों को साफ पानी पीने को मिल पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई पानी की कमी के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार दोषी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मई-जून में नहरबंदी कर ली, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. भगवंत मान ने कहा कि राजस्थान के लोग यदि उन्हें सहयोग करें तो एक नए राजस्थान का निर्माण होगा.

यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडेः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. दूषित पानी के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि काले झंडे दिखाने से कुछ नहीं होता बल्कि काले झंडे तो आप पार्टी के लिए घी का काम करते हैं और उन्हें इससे नई ऊर्जा मिलती है.

गहलोत और वसुंधरा में भाई-बहन का रिश्ता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यदि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साढ़े 4 साल में कोई काम किया होता तो उन्हें बड़ी मात्रा में अपने फ्लेक्स नहीं लगाने पड़ते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम आदमी पार्टी की पहली रैली से ही इतना घबरा गए कि रैली के बाहर उन्होंने बड़ी मात्रा में अपने फ्लेक्स लगवा दिए. उन्होंने कहा कि यदि अशोक गहलोत ने काम किए होते तो उन्हें यह घटिया हरकत नहीं करनी पड़ती. इसके साथ-साथ उन्होंने वसुंधरा राजे के लिए कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का रिश्ता तो भाई बहन का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट लगातार वसुंधरा राजे के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अशोक गहलोत इस पर कुछ नहीं बोल रहे.

AAP का राजस्थान में चुनावी शंखनाद

श्रीगंगानगर. राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में रविवार को रामलीला मैदान में जनसभा करते हुए आम आदमी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले बड़ा दांव भी खेल दिया. जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे.

जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह एक नए राजस्थान का निर्माण करने आए हैं. उन्होंने केंद्र की भाजपा और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने चुनावी साल में 100 यूनिट बिजली फ्री की है, जबकि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है. उन्होंने कहा कि फर्क इतना है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहती है और राजस्थान में बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं.

पढ़ें : पहलवान अगर राजस्थान में मीटिंग करें, तो केंद्र सरकार को रगड़नी पड़ेगी नाक : सत्यपाल मलिक

उन्होंने बड़ा दांव खेलते हुए कहा कि अगर राजस्थान में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सारा इलाज मुफ्त है, चाहे एक टेबलेट लेने से ऑपरेशन करवाने तक हो. संबोधन के दौरान केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक अनपढ़ नेता को वोट मत देना, पढ़े-लिखे को ही वोट देना. उन्होंने पीएम मोदी पर एक कहानी भी सुनाई.

भगवंत मान बोले- गंगानगर और पंजाब एक ही हैः श्रीगंगानगर पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों का जोरदार स्वागत किया गया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने संबोधन में कहा कि श्रीगंगानगर और पंजाब एक ही है. यहां के लोगों की पंजाब में काफी रिश्तेदारियां हैं और पंजाब के लोगों की यहां काफी रिश्तेदारी है. भगवंत मान ने कहा कि जो समस्याएं श्रीगंगानगर के लोगों की हैं, डेढ़ साल पहले तक वही समस्याएं पंजाब के लोगों की थी, लेकिन अब पंजाब में आप पार्टी की सरकार ने इन समस्याओं पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर के लोगों की मुख्य समस्या दूषित पानी की है जो पंजाब की नहरों से आ रहा है.

  • हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएँ चाहते हैं। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोगों से बात करने आए हैं। https://t.co/yYPGExI3mC

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बुड्ढा नाला को ठीक करने के लिए पंजाब सरकार ने 600 करोड़ का बजट सैंक्शन कर दिया है. अगले 6 महीने में श्रीगंगानगर के लोगों को साफ पानी पीने को मिल पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंचाई पानी की कमी के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार दोषी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मई-जून में नहरबंदी कर ली, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. भगवंत मान ने कहा कि राजस्थान के लोग यदि उन्हें सहयोग करें तो एक नए राजस्थान का निर्माण होगा.

यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडेः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. दूषित पानी के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि काले झंडे दिखाने से कुछ नहीं होता बल्कि काले झंडे तो आप पार्टी के लिए घी का काम करते हैं और उन्हें इससे नई ऊर्जा मिलती है.

गहलोत और वसुंधरा में भाई-बहन का रिश्ता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यदि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साढ़े 4 साल में कोई काम किया होता तो उन्हें बड़ी मात्रा में अपने फ्लेक्स नहीं लगाने पड़ते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम आदमी पार्टी की पहली रैली से ही इतना घबरा गए कि रैली के बाहर उन्होंने बड़ी मात्रा में अपने फ्लेक्स लगवा दिए. उन्होंने कहा कि यदि अशोक गहलोत ने काम किए होते तो उन्हें यह घटिया हरकत नहीं करनी पड़ती. इसके साथ-साथ उन्होंने वसुंधरा राजे के लिए कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का रिश्ता तो भाई बहन का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट लगातार वसुंधरा राजे के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अशोक गहलोत इस पर कुछ नहीं बोल रहे.

Last Updated : Jun 18, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.