अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने अलग-अलग जोन में छह कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. वहीं, अब तक इस जिम्मेदारी को संभालने वाले गोपाल इटालिया का भी सम्मान बरकरार रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय भूमिका में लाया गया है. इटालिया को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाते हुए महाराष्ट्र में सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
इसुदान गढ़वी के साथ छह वर्किंग प्रेजिडेंट्स की नियुक्ति की गई है. अप्लेश कथीरिया को सूरत जोन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. चैतर वसावा को साउथ गुजरात जोन की जिम्मेदारी दी गई है. रमेश पटेल को नॉर्थ गुजरात जोन, जगमाल वाला को सौराष्ट्र जोन, जेवल वसरा को मध्य गुजरात और कैलाश गढ़वी को कच्छ जोन का वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है. गौरतलब है कि देदियापाड़ा सीट से जीते विधायक वसावा ने बतौर विधायक एक के बाद एक मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सिस्टम से लोगों को पानी-बिजली समेत अन्य मुद्दों पर अलर्ट कर सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है.
-
BIG ANNOUNCEMENT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The party hereby appoints new office bearers.
Best wishes to all 💐 pic.twitter.com/HibQalv1kJ
">BIG ANNOUNCEMENT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2023
The party hereby appoints new office bearers.
Best wishes to all 💐 pic.twitter.com/HibQalv1kJBIG ANNOUNCEMENT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2023
The party hereby appoints new office bearers.
Best wishes to all 💐 pic.twitter.com/HibQalv1kJ
गोपाल इटालिया के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए इसुदान गढ़वी पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आए थे. इसुदान गढ़वी गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्य चेहरे थे, हालांकि वे द्वारका की खंभालिया सीट से चुनाव हार गए थे. विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के साथ आप के संगठन में फेरबदल की अटकलें लग रही थी. वर्तमान में आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव लड़कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है. गुजरात से आम आदमी पार्टी ने विसावदर, गरियाधर, जामजोधपुर, बोटाद और देदिया पाड़ा सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.
अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया, 'हम सब पर भरोसा करने के लिए अरविंद केजरीवाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद हम लोगों की सेवा करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे! नई जिम्मेदारी के लिए गोपाल भाई और पूरी टीम को बधाई!' वहीं गोपाल इटालिया ने कहा, 'एक छोटे से साधारण युवा को पहले प्रदेश अध्यक्ष और अब राष्ट्रीय जिम्मेदारी के साथ महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभार सौंपकर मेरे ऊपर विश्वास किया है. मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और हमारे आदर्श अरविंद केजरीवाल जी और संदीप पाठक जी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं.'
ये भी पढ़ें - भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को, नड्डा का कार्यकाल हो सकता है विस्तारित