आज का पंचांग : आज 09 जुलाई, 2023 रविवार के दिन आज श्रावण महीने (सावन) के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. चंद्रमा मीन राशि और उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. इस तिथि पर बड़े ऋषियों के साथ भगवान इंद्र का शासन है. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस दिन टालना चाहिए. जीवन में आ रही बाधाओं पर काबू पाने की योजना बनाने के लिए यह दिन अच्छा है. भगवान सूर्य की पूजा के लिए यह दिन अच्छा है.
आज का नक्षत्र :आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. इस नक्षत्र का विस्तार कुंभ राशि में 20 डिग्री से लेकर 3:20 डिग्री मीन राशि तक है. इसके देवता रुद्र और नक्षत्र स्वामी बृहस्पति है. लड़ाई, छल और संघर्ष या शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने, कीटनाशक छिड़कने, आगजनी, कचरा जलाने, विनाश के कार्य या क्रूरता के कार्यों के लिए उपयुक्त है. शुभ कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है. आज के दिन 17:47 से 19:28 बजे पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा.
- 9 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : श्रावण
- पक्ष : कृष्ण पक्ष सप्तमी
- दिन : रविवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष सप्तमी
- योग : शोभन
- नक्षत्र : उत्तराभाद्रपदा
- करण : विष्टि
- चंद्र राशि : मीन
- सूर्य राशि : मिथुन
- सूर्योदय : 06:00 एएम
- सूर्यास्त : 07:28 पीएम
- चंद्रोदय : 11:54 पीएम
- चंद्रास्त : 11: 41 एएम
- राहुकाल : 17:47 से 19:28 पीएम
- यमगंड : 12:44 से 14:25 पीएम