आज का पंचांग : आज शुक्ल पक्ष की सप्तमी और शुक्रवार है, जो पूर्ण रात्रि रहेगी. ज्येष्ठ मास में सूर्यदेव काफी प्रभावशाली रहते हैं. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा होती है. शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी मंत्र का जाप करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आज के दिन चन्द्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा. अश्लेषा नक्षत्र शाम 8.55 बजे तक रहेगा. इसके बाद मघा नक्षत्र शुरू होगा.
आज का नक्षत्र : अश्लेषा के देवता सर्प हैं और नक्षत्र स्वामी बुध है. इस नक्षत्र को अच्छा नहीं माना जाता है. किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से इस नक्षत्र में बचना चाहिए. हालांकि युद्ध में सफलता की तैयारी, तांत्रिक कार्य, कारावास या अलगाव से जुड़े कार्य, विनाश के कार्य और वरिष्ठों के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं. आज के दिन 10.35 बजे से 12.18 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा.
- 26 मई का पंचांग
- विक्रम संवत - 2080
- मास - ज्येष्ठ पूर्णिमांत
- पक्ष - शुक्ल पक्ष
- दिन - शुक्रवार
- तिथि - सप्तमी
- ऋतु - ग्रीष्म
- नक्षत्र - अश्लेषा नक्षत्र 8.50 बजे तक रहेगा. इसके बाद मघा नक्षत्र
- दिशा शूल - पश्चिम
- चंद्र राशि - कर्क
- सूर्य राशि - वृषभ
- सूर्योदय - 5.25 बजे
- सूर्यास्त - 07.11 बजे
- चंद्रोदय - 10.55 बजे
- चंद्रास्त - 12.44 बजे
- राहुकाल - 10.35 से 12.18 बजे
- यमगंड- 3.45 बजे से 5.28 बजे
- आज के दिन विशेष मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:
Weekly Rashifal : इस सप्ताह 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में सप्ताहिक राशिफल
ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता
ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ
ये भी पढ़ें: आज का संपूर्ण राशिफल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें