पंचांग एक संस्कृत शब्द है. पंचांग दो शब्दों से बना है पांच और अंग. तिथि, वार, नक्षत्र (नक्षत्र), योग और करण वार, इन पांचों से पंचांग बनता है. दैनिक पंचांग के माध्यम से शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य-चंद्रमा की स्थिति, हिंदू मास और पक्ष को जाना जा सकता है. आज का पंचाग इस प्रकार है.
- आज की तिथि : 18 अप्रैल 2023 - वैशाख कृष्णपक्ष त्रयोदशी
- वार : मंगलवार
- आज का नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद
- अमृतकाल: 12:00 से 13:36 तक
- वर्ज्यम काल (अशुभ) : 18:15 से 19:50 तक
- दुर्मुहूर्त (अशुभ) : 7:59 से 8:47 और 11:11 से 11:59 तक
- राहुकाल (अशुभ) : 15:12 से 16:48 तक
- सूर्योदय : 05:35 प्रातः
- सूर्यास्त : 06:24 सायं
- पक्ष : कृष्णपक्ष
- ऋतु: वसंत
- अयन : उत्तरायण
आगे संक्षेप में जानिए आज का राशिफल
मेष ARIES : धार्मिक काम के पीछे धन खर्च होगा. विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों का समाचार मिलेगा.
वृषभ TAURUS : स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का है.
मिथुन GEMINI : आज वित्तीय लाभ होने की संभावना है.
कर्क CANCER : परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा.
सिंह LEO : नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी नहीं होने दें.
कन्या VIRGO : किसी विशेष काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
तुला LIBRA : मित्रों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है.
वृश्चिक SCORPIO : व्यापार बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा से कार्य शुरू कर सकेंगे.
धनु SAGITTARIUS : आज हो सके तो आप ध्यान या योग करके मन को स्थिर रखने का प्रयास करें.
मकर CAPRICORN : मित्रों और स्नेहीजनों से होने वाली मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा.
कुंभ AQUARIUS : दोपहर के बाद स्थिति में सुधार की उम्मीद रहेगी.
मीन PISCES : परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: आज का संपूर्ण राशिफल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें