हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 16 january 2023 . Love Horoscope 16 january 2023 .
मेष राशि:
घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी क्रिएटिविटी से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे.लव-लाइफ में कुछ अवरोध आएगा. लव-बर्ड्स बातचीत करते समय ध्यान रखें.
वृषभ राशि:
अनावश्यक दूसरों के काम में दखल ना दें. लव-बर्ड्स नेगेटिव विचारों से दूर रहें. दोपहर के बाद आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. लव-लाइफ के लिए समय अनुकूल है. लव-बर्ड्स किसी धार्मिक काम में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा.
मिथुन राशि:
लव-लाइफ में आज का दिन सुख और शांतिपूर्वक गुजरेगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से भी आज मुलाकात होगी. दोपहर के बाद नकारात्मक विचारों से मन में किसी बात की चिंता हो सकती है. किसी बात को लेकर इमोशनल बने रहेंगे. आज घर-परिवार में किसी के साथ विवाद होने की आशंका बनी रहेगी.
कर्क राशि:
आज लव-बर्ड्स का मन किसी उलझन में रहेगा, इससे आपको किसी विशेष काम करने में निराशा होगी. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. दोपहर के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. किसी के साथ इमोशनल संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी.
सिंह राशि:
आज के दिन आप लव-लाइफ में आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आज आप हर काम अच्छे कॉन्फिडेंस के साथ करेंगे. इससे आपको सफलता मिलेगी. आज आपमें क्रोध की भावना रहेगी, इसलिए ज्यादातर जगहों पर मौन बने रहें. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का साथ मिलेगा.
कन्या राशि:
आज आपका मन अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ले सकते, इसका ध्यान रखें. आज लव-बर्ड्स चर्चा और विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढे़गी. फिर भी क्रोध पर संयम रखें.
तुला राशि:
आज का दिन लाभ का बना हुआ है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल इमोशनल ना हो. लव-लाइफ में कन्फ्यूजन दूर होगा.
वृश्चिक राशि:
आज कॉन्फिडेंस से प्रत्येक काम पूरे होंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से खुश होंगे. इससे आपको भी खुशी मिलेगी. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ होगा. दोपहर के बाद आप का मन किसी उलझन में रह सकता है. आज दोस्तों के साथ मौज-मस्ती, पार्टी, पिकनिक, मनोरंजन के माहौल में दिन बीतेगा.
धनु राशि:
आज लव-बर्ड्स धार्मिक बने रहेंगे. किसी मांगलिक इवेंट पर जाने का अवसर मिल सकता है. आज आपका व्यवहार भी अच्छा रहेगा. गलत कामों से दूर रहेंगे. क्रोध पर संयम रखें. दोपहर के बाद आपका दिन बहुत अच्छा और सफलता से भरा होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपकी तारीफ करेंगे. गृहस्थजीवन में मधुरता बनी रहेगी.
मकर राशि:
आज लव-लाइफ में संभलकर रहें. स्वास्थ्य के विषय में लापरवाह न रहें. नेगेटिव विचारों को खुद पर हावी न होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे. फिर भी दोपहर बाद परिस्थिति में कुछ हलकेपन का अनुभव होगा. धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है. स्वभाव में उग्रता रहेगी. वाणी पर संयम रखें.
कुंभ राशि:
आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आप अपनी बात थोपने की जगह फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के विचारों को भी सुनने की आदत डालें. वैवाहिक जीवन में विचारों का मतभेद रहेगा. घर का वातावरण शांतिमय रहेगा. दैनिक कार्य में कुछ विघ्न आ सकते हैं.
मीन राशि:
जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए मध्यम फलदायक है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ आज मेल-जोल बना रहेगा. लेकिन उनका सहयोग कम मिलेगा.
वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ