हैदराबाद: तेलंगाना के एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर मैक बुक ऑर्डर किया लेकिन उन्हें पेपर का बंडल मिला है. यहां के कुकटपल्ली निवासी यशवंत ने एक लाख रुपये में मैक बुक का ऑर्डर दिया था. अमेजन से उन्हें मंगलवार को पार्सल मिला. जब वह पार्सल खोल रहे थे तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पार्सल में मैक बुक की जगह कागज का बंडल देखकर वह चौंक गये.
यह भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प ने झूठे खर्चे वाले दावों का किया खंडन
उन्होंने वीडियो को मेल के साथ अटैच किया और इसे अमेजन के सीईओ और ई-कॉमर्स वेबसाइट के अन्य अधिकारियों को भेज दिया है. हालांकि उनकी तरफ से अभी कोई जवाब नहीं मिला है. फिर उन्होंने साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस (Cyberabad Cyber Crime Police) से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. साइबराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.