ETV Bharat / bharat

अदार पूनावाला को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल - Adar Poonawallah and his family

अदार पूनावाला को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल. पूनावाला ने एक साक्षात्कार में भारत में उन्हें धमकियां मिलने जैसी बात कही थी. कोविड-19 टीके की मांग में आई भारी तेजी और उसको लेकर उन पर बढ़ते अप्रत्याशित दबाव और वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर भारत के कुछ सबसे प्रभावशाली लोगों की धमकी भरे फोन कॉल मिलने के बाद वह परिवार के साथ लंदन चले गये.

1
1
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:26 AM IST

Updated : May 6, 2021, 7:57 AM IST

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है जिसमें अदार पूनावाला और उनके परिवार के लिए जेड प्लस सुरक्षा मांगी गई है. भारत में कोविड-19 टीके की बढ़ती मांग के संबंध में कथित धमकियों से बचने के लिए ब्रिटेन चले गये पूनावाला ने कहा है कि वह कुछ दिनों में लौट आयेंगे.

हाल ही में वहां एक समाचार पत्र को दिए एक साक्षात्कार में पूनावाला ने आरोप लगाया था कि भारत में उन्हें धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में वह और उनका परिवार कोविड-19 टीके की मांग को लेकर अप्रत्याशित 'दबाव एवं आक्रामक स्थिति' उत्पन्न होने के बाद देश से चले आये.

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' का उत्पादन कर रहा है.

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री शंभुराजे देसाई ने संवाददाताओं से कहा था, पूनावाला को शिकायत दर्ज कराके धमकी का ब्योरा देना चाहिए , उन्हें वह फोन नंबर भी बताना चाहिए जहां से उनके पास ऐसे कॉल आये. हम उनकी गहराई से जांच करायेंगे.

मंत्री ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कथित रूप से जो धमकियां मिली हैं, उनके बारे उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए तथा सरकार उनकी सघन जांच कराएगी.

बता दें कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने टीका कारोबार का विस्तार करने के लिए ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा और एक नया बिक्री कार्यालय खोलेगा, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पढ़ें : हमारी मुख्य चुनौती टीके को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना : अदार पूनावाला

पूनावाला इस समय लंदन में हैं और उन्होंने हाल ही में भारत के बाहर वैक्सीन उत्पादन के विस्तार की योजना का संकेत दिया था.

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है जिसमें अदार पूनावाला और उनके परिवार के लिए जेड प्लस सुरक्षा मांगी गई है. भारत में कोविड-19 टीके की बढ़ती मांग के संबंध में कथित धमकियों से बचने के लिए ब्रिटेन चले गये पूनावाला ने कहा है कि वह कुछ दिनों में लौट आयेंगे.

हाल ही में वहां एक समाचार पत्र को दिए एक साक्षात्कार में पूनावाला ने आरोप लगाया था कि भारत में उन्हें धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में वह और उनका परिवार कोविड-19 टीके की मांग को लेकर अप्रत्याशित 'दबाव एवं आक्रामक स्थिति' उत्पन्न होने के बाद देश से चले आये.

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' का उत्पादन कर रहा है.

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री शंभुराजे देसाई ने संवाददाताओं से कहा था, पूनावाला को शिकायत दर्ज कराके धमकी का ब्योरा देना चाहिए , उन्हें वह फोन नंबर भी बताना चाहिए जहां से उनके पास ऐसे कॉल आये. हम उनकी गहराई से जांच करायेंगे.

मंत्री ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कथित रूप से जो धमकियां मिली हैं, उनके बारे उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए तथा सरकार उनकी सघन जांच कराएगी.

बता दें कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने टीका कारोबार का विस्तार करने के लिए ब्रिटेन में 24 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा और एक नया बिक्री कार्यालय खोलेगा, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पढ़ें : हमारी मुख्य चुनौती टीके को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना : अदार पूनावाला

पूनावाला इस समय लंदन में हैं और उन्होंने हाल ही में भारत के बाहर वैक्सीन उत्पादन के विस्तार की योजना का संकेत दिया था.

Last Updated : May 6, 2021, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.