ETV Bharat / bharat

पति की मौत से कमजोर नहीं पड़ीं डॉ. मनीषा, कोरोना संक्रमितों का बढ़ा रहीं मनोबल - परिवारों का काउंसिलिंग कर

डॉक्टर मनीषा रेगो के पति मुंबई पुलिस के जांबाज अधिकारियों में से एक थे. पुलिस की नौकरी के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वह कोरोना के मरीजों का काउंसिलिंग भी करते थे. उनके जाने के बाद मनीषा ने ये काम अपने हाथों में ले लिया और अब लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.

आज भी बढ़ाती हैं लोगों का मनोबल
आज भी बढ़ाती हैं लोगों का मनोबल
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:19 PM IST

मुंबई : देश की जनता इस वक्त कोरोना के कहर से भयभीत है. ऐसे वक्त में कई लोग हैं, जो दूसरों का मानसिक मनोबल बढ़ा रहे हैं. उनमें से एक पुलिस ऑफिसर थे जिनकी कोरोना से पिछले साल मौत हो गई. अब उनकी पत्नी मनीषा रेगो जो पेशे से चिकित्सक हैं, उनके इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं.

डॉ. मनीषा के पति जेवियर रॉकी रेगो मुंबई पुलिस के जांबाज अफसरों में से एक थे. पुलिस की नौकरी के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वह कोरोना के मरीजों का काउंसिलिंग भी करते थे. उनके जाने के बाद मनीषा ने ये काम अपने हाथों में ले लिया और अब लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, डॉ. मनीषा ने पिछले साल कोरोना काल के दौरान अपने पति के साथ यह काम शुरू कर किया था. ये दंपती करीब 700 परिवारों का काउंसिलिंग कर उन्हें बताता था कि कैसे बिना डरे सुरक्षित रहना चाहिए. इस बीच मनीषा के पति की कोरोना से मौत हो गई. पति के निधन के दर्द से मनीषा कुछ ही दिनों में ऊभर कर निकलीं और पति के इस कार्य को दोबारा शुरू किया.

पढ़ेंः भीमा कोरेगांव केस: गौतम नवलखा की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

आज भी डॉ. मनीषा चेहरे पर मुस्कान लिए कई परिवारों का मनोबल बढ़ा रही हैं. वह किसी वॉरियर से कम नहीं हैं.

इस बारे में डॉ. मनीषा रेगो कहती हैं, यह सच है कि पति के जाने के बाद वह कमजोर पड़ गईं थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पति के काउंसिलिंग वर्क को उन्होंने दोबारा शुरू किया.

बहरहाल, डॉ. मनिषा बोरीवली के एक प्रसूति गृह में काम कर रही हैं और काम के बाद लोगों के काउंसिलिंग का हरसंभव प्रयास करती हैं.

मुंबई : देश की जनता इस वक्त कोरोना के कहर से भयभीत है. ऐसे वक्त में कई लोग हैं, जो दूसरों का मानसिक मनोबल बढ़ा रहे हैं. उनमें से एक पुलिस ऑफिसर थे जिनकी कोरोना से पिछले साल मौत हो गई. अब उनकी पत्नी मनीषा रेगो जो पेशे से चिकित्सक हैं, उनके इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं.

डॉ. मनीषा के पति जेवियर रॉकी रेगो मुंबई पुलिस के जांबाज अफसरों में से एक थे. पुलिस की नौकरी के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से वह कोरोना के मरीजों का काउंसिलिंग भी करते थे. उनके जाने के बाद मनीषा ने ये काम अपने हाथों में ले लिया और अब लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, डॉ. मनीषा ने पिछले साल कोरोना काल के दौरान अपने पति के साथ यह काम शुरू कर किया था. ये दंपती करीब 700 परिवारों का काउंसिलिंग कर उन्हें बताता था कि कैसे बिना डरे सुरक्षित रहना चाहिए. इस बीच मनीषा के पति की कोरोना से मौत हो गई. पति के निधन के दर्द से मनीषा कुछ ही दिनों में ऊभर कर निकलीं और पति के इस कार्य को दोबारा शुरू किया.

पढ़ेंः भीमा कोरेगांव केस: गौतम नवलखा की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

आज भी डॉ. मनीषा चेहरे पर मुस्कान लिए कई परिवारों का मनोबल बढ़ा रही हैं. वह किसी वॉरियर से कम नहीं हैं.

इस बारे में डॉ. मनीषा रेगो कहती हैं, यह सच है कि पति के जाने के बाद वह कमजोर पड़ गईं थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पति के काउंसिलिंग वर्क को उन्होंने दोबारा शुरू किया.

बहरहाल, डॉ. मनिषा बोरीवली के एक प्रसूति गृह में काम कर रही हैं और काम के बाद लोगों के काउंसिलिंग का हरसंभव प्रयास करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.