सूरत: सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका के लिमधरा गांव का एक पुनर्मिलन समारोह सूरत में आयोजित किया गया था. समारोह में गांव के युवाओं को अग्निवीर बनने की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के लिए 500 युवक पहुंचे थे. यह देश का पहला ऐसा गांव होगा जहां पूरे गांव के युवा अग्निवीर बनने और अग्निपथ योजना का समर्थन करने का संकल्प लेने के लिए एक साथ आए.
अग्निवीर बनने की ली शपथ: केंद्र सरकार द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना शुरू की गई है. इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना के उम्मीदवारों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. लेकिन इस योजना के पेश किये जाने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध और हिंसक प्रदर्शन हुए. वहीं, सूरत के 500 से ज्यादा युवाओं ने इस योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने की शपथ ली है. अग्निपथ परियोजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होना इन युवाओं के देश की सेवा करने के जुनून का प्रमाण था.
ये भी पढ़ें- राजकोट: कुएं में गिरे व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया
लिमधरा गांव के अध्यक्ष प्रवीण भलाला ने कहा, 'पहले राष्ट्र की बात करें तो, जब हमें सेना में शामिल होने का मौका मिल रहा है, तो मैं संकल्प करता हूं कि मेरे जूनागढ़ जिले का हमारा गांव अग्निपथ परियोजना में सबसे आगे होना चाहिए.' समारोह के दौरान इस योजना की पूरी जानकारी दी गई. इस योजना में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं. इसके लिए न केवल युवक बल्कि युवतियां भी शपथ लेने में शामिल हुईं. समारोह में 500 से अधिक युवक-युवतियों ने शपथ लेकर देश की सेवा के जज्बे को पेश किया.