ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध भारतीय गिरफ्तार, पाक जाने की फिराक में था आरोपी - बीएसएफ 127वीं वाहिनी

बीकानेर के खाजूवाला के पास लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास एक व्यक्ति सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे सीमा सुरक्षा बल ने धरदबोचा.

भारत पाक सीमा
भारत पाक सीमा
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:49 AM IST

बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला के पास भारत-पाक सीमा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के नजदीक घूमते हुए एक संदिग्ध भारतीय को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भागने लगा, तभी बीएसएफ के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसको दबोच लिया. जिसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

मंगलवार शाम को बीएसएफ के कार्मिक ने 19 बीडी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को भारतीय सीमा चौकी की तरफ आते देखा. सीमा चौकी में तैनात कार्मिक ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, इस बीच व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की गति बढ़ा दी और अंतराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी की ओर जाने की कोशिश की. वहां पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर व आरक्षक विजय कुमार ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद मिनहाज अहमद पुत्र मरहूम नाजिर उम्र 35 वर्ष गांव कोरौंदा, पुलिस थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई.

पढ़ें-हमारे धैर्य की परीक्षा न ले सरकार, मांगें मानें- किसान मोर्चा

उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, भारतीय मुद्रा 9540, दो एटीएम, कार्ड आधार, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, दो बैंकों की पासबुक, पासपोर्ट आदि सामान मिला. उक्त व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे भारतीय सीमाओं पर तैनात बहादुर प्रहरियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. कमाण्डेंट अमिताभ पंवार 127वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने बहादुर जवानों के साहसिक कार्य की प्रशंसा एवं हौसला अफजाई की.

उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना खाजूवाला में मामला दर्ज हुआ. थानाधिकारी ने बताया कि बीएसएफ 127वीं वाहिनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भारतीय संदिग्ध को पकड़ा है, जिसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर, मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, एजेन्सियों द्वारा संयुक्त पूछताछ भी की जाएगी.

बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला के पास भारत-पाक सीमा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के नजदीक घूमते हुए एक संदिग्ध भारतीय को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भागने लगा, तभी बीएसएफ के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसको दबोच लिया. जिसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

मंगलवार शाम को बीएसएफ के कार्मिक ने 19 बीडी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को भारतीय सीमा चौकी की तरफ आते देखा. सीमा चौकी में तैनात कार्मिक ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, इस बीच व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की गति बढ़ा दी और अंतराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी की ओर जाने की कोशिश की. वहां पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर व आरक्षक विजय कुमार ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद मिनहाज अहमद पुत्र मरहूम नाजिर उम्र 35 वर्ष गांव कोरौंदा, पुलिस थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई.

पढ़ें-हमारे धैर्य की परीक्षा न ले सरकार, मांगें मानें- किसान मोर्चा

उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, भारतीय मुद्रा 9540, दो एटीएम, कार्ड आधार, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, दो बैंकों की पासबुक, पासपोर्ट आदि सामान मिला. उक्त व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे भारतीय सीमाओं पर तैनात बहादुर प्रहरियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. कमाण्डेंट अमिताभ पंवार 127वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने बहादुर जवानों के साहसिक कार्य की प्रशंसा एवं हौसला अफजाई की.

उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना खाजूवाला में मामला दर्ज हुआ. थानाधिकारी ने बताया कि बीएसएफ 127वीं वाहिनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक भारतीय संदिग्ध को पकड़ा है, जिसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर, मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, एजेन्सियों द्वारा संयुक्त पूछताछ भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.