ETV Bharat / bharat

Rail Minister Praises KV student Harshvardhan : हर्षवर्धन की प्रतिभा से खुश हुए रेल मंत्री, बोले- आईएएस की तैयारी करो - छात्र हर्षवर्धन रेल मंत्री साथ सफर

होनहार बिरवान के होत चिकने पात, यह कहावत केंद्रीय विद्यालय में 10वीं की पढ़ाई कर रहे हर्षवर्धन पर बिलकुल सटीक बैठती है. हर्षवर्धन ने देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त किया. उसकी प्रतिभा से खुश होकर रेल मंत्री ने उसे वंदे भारत ट्रेन में सपरिवार यात्रा करने का अवसर दिया. हर्षवर्धन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और इस समय वह हैदराबाद के उप्पल स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में 10वीं की पढ़ाई कर रहा है.

Etv BharatA student from Hyderabad who traveled with the Railway Minister
Etv Bharatहैदराबाद के छात्र ने रेल मंत्री के साथ किया सफर
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:08 PM IST

छात्र ने रेल मंत्री के साथ किया सफर

हैदराबाद : केद्रीय मंत्री के साथ ट्रेन में सफर करने का अवसर छात्रों को बड़ी मुश्किल से ही मिलता है. लेकिन हैदराबाद के उप्पल केन्द्रीय विद्यालय-2 के एक छात्र हर्षवर्धन को यह सुनहरा मौका मिला. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ उसने वंदे भारत ट्रेन में सफर किया. बिहार के रहने वाले दीपक कुमार हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. उनका बेटा हर्षवर्धन उप्पल केंद्रीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ता है.

हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के लिए देश भर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के छात्रों के लिए निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं. इसके तहत मेधावी छात्रों को रेल मंत्री के साथ वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का अवसर दिया गया. इसके लिए हर्षवर्धन को भी चुना गया था. इसी क्रम में हर्षवर्धन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सिकंदराबाद स्टेशन से वारंगल तक की यात्रा की. हर्षवर्धन ने कहा कि वह यह अवसर पाकर बहुत खुश है.

हर्षवर्धन से जब रेल मंत्री ने पूछा कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहता है, तो उसने कहा कि वह जज बनना चाहता है. उसके इस जवाब पर रेल मंत्री ने मुस्कुराकर कहा- अच्छा होगा कि तुम आईएएस की तैयारी करो. हर्षवर्धन की प्रतिभा से स्कूल के प्रिंसिपल ए. इजरायल भी काफी प्रसन्न हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तो बीते 8 वर्षों में रेलवे को लेकर अभूतपूर्व काम हुआ है. 2014 से पहले के 8 वर्षों में तेलंगाना में रेलवे के लिए 250 करोड़ रुपए से भी कम का बजट था. जबकि आज ये बजट बढ़कर तीन हज़ार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि मेडक जैसे तेलंगाना के अनेक क्षेत्र पहली बार रेलसेवा से जुड़े हैं. रेल मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 8 वर्षों में तेलंगाना में सवा सौ किलोमीटर से भी कम नई रेल लाइनें बनी थीं, जबकि पिछले 8 वर्षों में हमने तेलंगाना में करीब-करीब सवा तीन सौ किलोमीटर नई रेल लाइन कंप्लीट की हैं.

ये भी पढ़ें : पंजाब: प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा कराई

छात्र ने रेल मंत्री के साथ किया सफर

हैदराबाद : केद्रीय मंत्री के साथ ट्रेन में सफर करने का अवसर छात्रों को बड़ी मुश्किल से ही मिलता है. लेकिन हैदराबाद के उप्पल केन्द्रीय विद्यालय-2 के एक छात्र हर्षवर्धन को यह सुनहरा मौका मिला. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ उसने वंदे भारत ट्रेन में सफर किया. बिहार के रहने वाले दीपक कुमार हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. उनका बेटा हर्षवर्धन उप्पल केंद्रीय विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ता है.

हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के लिए देश भर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के छात्रों के लिए निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं. इसके तहत मेधावी छात्रों को रेल मंत्री के साथ वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का अवसर दिया गया. इसके लिए हर्षवर्धन को भी चुना गया था. इसी क्रम में हर्षवर्धन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सिकंदराबाद स्टेशन से वारंगल तक की यात्रा की. हर्षवर्धन ने कहा कि वह यह अवसर पाकर बहुत खुश है.

हर्षवर्धन से जब रेल मंत्री ने पूछा कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहता है, तो उसने कहा कि वह जज बनना चाहता है. उसके इस जवाब पर रेल मंत्री ने मुस्कुराकर कहा- अच्छा होगा कि तुम आईएएस की तैयारी करो. हर्षवर्धन की प्रतिभा से स्कूल के प्रिंसिपल ए. इजरायल भी काफी प्रसन्न हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तो बीते 8 वर्षों में रेलवे को लेकर अभूतपूर्व काम हुआ है. 2014 से पहले के 8 वर्षों में तेलंगाना में रेलवे के लिए 250 करोड़ रुपए से भी कम का बजट था. जबकि आज ये बजट बढ़कर तीन हज़ार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि मेडक जैसे तेलंगाना के अनेक क्षेत्र पहली बार रेलसेवा से जुड़े हैं. रेल मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 8 वर्षों में तेलंगाना में सवा सौ किलोमीटर से भी कम नई रेल लाइनें बनी थीं, जबकि पिछले 8 वर्षों में हमने तेलंगाना में करीब-करीब सवा तीन सौ किलोमीटर नई रेल लाइन कंप्लीट की हैं.

ये भी पढ़ें : पंजाब: प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा कराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.