कूचबिहार : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कूचबिहार में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अमित सरकार को मार दिया गया. तृणमूल सरकार के लिए यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले हेमाबाद के विधायक को भी मारने के बाद उन्हें फांसी दे दी गई थी.
उन्होंने कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव के बाद से लगभग 160 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं. संवाददाता सम्मेलन में विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में पिछले चार दशकों से हत्या की राजनीति चल रही है. उन्होंने दावा किया कि जब वे सत्ता में आएंगे, तो इस तरह की हिंसा की राजनीति बंद हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा के नेतृत्व में हत्या को अंजाम दिया गया. इससे पहले उन्होंने हमारे भाजपा अधिकारियों के घरों में भी तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें-अनोखा प्यार : 10 साल की सिंहस्थिता का घोड़ों से प्रेम ने जीता सबका दिल
उन्होंने भाजपा नेता अमित सरकार की हत्या की सीबीआई जांच के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के नार्को टेस्ट की मांग की.