बीकानेर. आज राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ले जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटने की खबर सामने आई है. बज्जू थाना क्षेत्र के आरडी 860 नहर पुलिया के पास बस अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कूल बस में उस वक्त स्कूली बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है इस दौरान करीब 40 के आसपास बच्चे बस में सवार थे. घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. जिन्हें बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है. जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बज्जू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इससे पहले स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
घटना का कारण नहीं: दरअसल बस की अनियंत्रित होकर पलटने के कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि अब ड्राइवर से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि अचानक बस क्यों पलटी. स्कूल बस की अचानक पलटने से एक बड़ा हादसा हो सकता था और बच्चों की जान पर भी बन सकती थी, लेकिन फिलहाल सभी बच्चे हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल बस का ड्राइवर भी दुर्घटना में घायल हो गया है.
पढ़ें Barmer Road accident : सवारियों से भरी बस पलटने से कई यात्री घायल, विधायक पहुंचे अस्पताल
परिजन भी पहुंचे : घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. अपने अपने बच्चों के इलाज को लेकर व्यवस्था करते नजर आए. दरअसल घटना में स्कूल बस में सवार मासूम बच्चों को चोटें आई है. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक इलाज कर रहे हैं.
पढ़ें भीलवाड़ा राजसमंद NH पर बस पलटी, चालक व परिचालक समेत कई यात्री घायल