कलबुर्गी: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना से अभी लोग उबर नहीं पाए है. ऐसे में बहुत से लोग तो रेल का सफर करने से भी डरने लगे हैं. ताजा मामला कर्नाटक में सामने आया है, जहां बीदर से कलबुर्गी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 07746 लोको पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बची, जब सोमवार सुबह ट्रेन की पटरी पर एक बड़ा पत्थर गिर गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 7.30 बजे बीदर रेलवे स्टेशन से कलबुर्गी के लिए रवाना हुई डेमू पैसेंजर ट्रेन मरगुट्टी के पास सुरंग के रास्ते से गुजर रही थी, तभी एक बड़ा बोल्डर पहाड़ी से लुढ़क कर पटरी के किनारे गिर गया. यह घटना कलबुर्गी जिले के कमलापुरा तालुक में मारगुट्टी के पास हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन सुबह करीब नौ बजे सुरंग में घुसी थी. माना जा रहा है कि जब ट्रेन चल रही थी, तो उसके चलने से धरती में कंपन हुआ और इसी के चलते चट्टान नीचे गिर गई.
ट्रेन के सुरंग में घुसने के बाद लोको पायलट ने ट्रैक के बगल में पड़े पत्थर को देखा और तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया और संभावित आपदा को टाल दिया. ट्रेन में सफर कर रहे 1,000 से ज्यादा यात्री खतरे से बाल-बाल बचे. इस वजह से ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही. ट्रेन में सवार कुछ यात्री खेतों के बीच एक-दो किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पर आ गए और अन्य वाहनों से कलबुर्गी चले गए. बाद में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से चट्टान को हटाया. इसके बाद ट्रेन ने बीदर से कलबुर्गी के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की.