कामां. भरतपुर के कामां ब्रज नगरी के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में शनिवार को एक अनोखी बच्ची ने जन्म लिया, जिसे देखने के बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं, राजकीय अस्पताल में बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. इस बच्ची के हाथ-पैर में 20 उंगलियों की जगह 26 उंगलियां हैं. हाथ और पैरों की सभी उंगलियां प्राकृतिक रूप से अलग-अलग उंगलियां हैं. दोनों हाथों में सात-सात उंगलियां और दोनों पैरों में छह छह उंगलियां हैं. नवजात बच्ची के जन्म के बाद माता और बच्ची पूरे तरीके से स्वस्थ हैं.
कामां कस्बा के गोपीनाथ मोहल्ला निवासी देवेंद्र भट्टाचार्य के छोटे भाई सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल गोपाल भट्टाचार्य पुत्र मुरारी लाल भट्टाचार्य की पत्नी सरजू भट्टाचार्य ने शनिवार को राजकीय अस्पताल में नवजात बच्ची को जन्म दिया. चिकित्सकों के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद नवजात बच्ची को देखकर प्रसव करने वाले चिकित्साकर्मी हैरान रह गए, क्योंकि कामां के राजकीय अस्पताल में पहली बार ऐसी नवजात बच्ची ने जन्म लिया है, जिसके हाथ और पैरों में 20 उंगलियों की बजाय 26 उंगलियां हैं.
पढ़ें : Watch Video: गुजरात के हिम्मतनगर में दो नाक के साथ जन्मा अनोखा बच्चा, देखकर सब रह गए दंग
अस्पताल में दुर्लभ बच्ची की सूचना फैलने के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिवारजन नवजात बच्ची को देखने के लिए पहुंचे. अस्पताल में मौजूद महिलाएं तो नवजात बच्ची को देवी मां तक बोलने लगीं. यहां तक कि कुछ महिलाएं तो हाथ जोड़कर नवजात बच्ची से आशीर्वाद लेते नजर आईं. जैसे-जैसे लोगों को पता चला, वैसे-वैसे अस्पताल में नवजात बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी.
शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएस सोनी ने बताया कि अपने 32 साल के सर्विस कार्यकाल में ऐसा पहला नवजात बच्चा देखा है, जिसके हाथों में सात-सात उंगलियां और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं. छह उंगलियों वाले बच्चे तो काफी देखा, लेकिन यह पहला मामला सामने आया है, जिसमें किसी बच्चे की 26 उंगलियां हैं. बच्ची की उंगलियों की सर्जरी भी नहीं हो सकती है, क्योंकि यह प्राकृतिक उंगलियां निकली हुई हैं. उंगलियों के ऊपर उंगली नहीं है. बच्ची को देखने के बाद अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सक हैरान हैं.