ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के छात्र ने कोटा में किया सुसाइड, निजी कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था - राजस्थान के कोटा से सुसाइड की खबरें

कोटा में एक दिन में ही दूसरे सुसाइड का मामला सामने आया है. जिसमें एक कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. मृतक छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का निवासी है. वह डेढ़ माह पहले ही कोटा आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:45 AM IST

कोटा. शिक्षा की नगरी कोटा में एक दिन में ही दूसरे सुसाइड की खबर सामने आई है. जिसमें कोटा मे रहकर कोचिंग कर रहे छात्र ने ही सुसाइड किया है. पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई है. जो मूलत: जौनपुर जिला उत्तर प्रदेश का निवासी था. बीते डेढ़ माह से वह कोटा में स्थित निजी कोचिंग संस्थान में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. इससे पहले दोपहर में भी एक छात्र मेहुल वैष्णव के सुसाइड का मामला सामने आया था. वह भी उदयपुर के सलूंबर से कोटा आकर नीट की तैयारी कर रहा था.

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र आदित्य 17 से 18 साल के आसपास उम्र का है. वह विज्ञान नगर सेक्टर 2 में झूलेलाल मंदिर के पास में ही पीजी में किराए का कमरा लेकर रहा करता था. आज मंगलवार शाम को मकान मालिक थाने पर आए थे. उन्होंने इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब छात्र सुसाइड की अवस्था में मिला था. सीआई भारद्वाज का यह भी कहना है कि शाम को खाना खाने के लिए आदित्य के एक दोस्त ने उसे फोन किया था. फोन रिसीव नहीं करने पर वह उसके रूम पर आया था, लेकिन रूम अंदर से बंद था. साथ ही दरवाजा खटाखटाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद ही उसको शक हुआ और फिर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी थी.

वहीं छात्र आदित्य को दोपहर 3:00 बजे के आसपास मकान मालिक और अन्य लोगों ने भी देखा था. तब तक उसका व्यवहार सामान्य ही था. पुलिस का कहना है कि छात्र ने कमरे को बंद कर दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों के आने के बाद ही कमरे को खोला जाएगा. वर्तमान में उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. साथ ही उसके परिजनों को भी इस घटना के संबंध में जानकारी दे दी है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य जांच पड़ताल की जाएगी. जिसके बाद ही सुसाइड का कारण स्पष्ट हो पाएगा. छात्र आदित्य ने अपने कमरे में ही एक कॉपी में सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें इस घटना के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है. साथ ही माता-पिता से माफी भी मांगी है.

पढ़ें Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

कोटा. शिक्षा की नगरी कोटा में एक दिन में ही दूसरे सुसाइड की खबर सामने आई है. जिसमें कोटा मे रहकर कोचिंग कर रहे छात्र ने ही सुसाइड किया है. पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई है. जो मूलत: जौनपुर जिला उत्तर प्रदेश का निवासी था. बीते डेढ़ माह से वह कोटा में स्थित निजी कोचिंग संस्थान में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. इससे पहले दोपहर में भी एक छात्र मेहुल वैष्णव के सुसाइड का मामला सामने आया था. वह भी उदयपुर के सलूंबर से कोटा आकर नीट की तैयारी कर रहा था.

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र आदित्य 17 से 18 साल के आसपास उम्र का है. वह विज्ञान नगर सेक्टर 2 में झूलेलाल मंदिर के पास में ही पीजी में किराए का कमरा लेकर रहा करता था. आज मंगलवार शाम को मकान मालिक थाने पर आए थे. उन्होंने इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब छात्र सुसाइड की अवस्था में मिला था. सीआई भारद्वाज का यह भी कहना है कि शाम को खाना खाने के लिए आदित्य के एक दोस्त ने उसे फोन किया था. फोन रिसीव नहीं करने पर वह उसके रूम पर आया था, लेकिन रूम अंदर से बंद था. साथ ही दरवाजा खटाखटाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद ही उसको शक हुआ और फिर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी थी.

वहीं छात्र आदित्य को दोपहर 3:00 बजे के आसपास मकान मालिक और अन्य लोगों ने भी देखा था. तब तक उसका व्यवहार सामान्य ही था. पुलिस का कहना है कि छात्र ने कमरे को बंद कर दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों के आने के बाद ही कमरे को खोला जाएगा. वर्तमान में उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. साथ ही उसके परिजनों को भी इस घटना के संबंध में जानकारी दे दी है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य जांच पड़ताल की जाएगी. जिसके बाद ही सुसाइड का कारण स्पष्ट हो पाएगा. छात्र आदित्य ने अपने कमरे में ही एक कॉपी में सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें इस घटना के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है. साथ ही माता-पिता से माफी भी मांगी है.

पढ़ें Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.