सागर : मध्य प्रदेश के बीना में महिला ने अपनी मासूम बेटियों पर गुस्सा उतारा. उसने अपनी एक साल की बेटी को नीचे लिटाकर पैरों से कुचला, तो 4 साल की दूसरी बेटी के मुंह पर लात मारी. बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त महिला को समझाया. पुलिस ने महिला के खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार के अनुसार पति-पत्नि के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिसकी वजह से वह बच्चों को पीट रही थी.
पिटाई का वीडियो पति ने किया वायरल
दरअसल, बीना के बमोरी कला गांव के रहने वाले मोहन कुशवाह का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद होता रहता है. इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में दोनों मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो मोहन ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया और खुद भी थाने में पत्नी की शिकायत करने पहुंच गया. पति ने बताया कि उसके पिता और भाई एक आपराधिक मामले में खुरई जेल में हैं और उसकी पत्नी चाहती है कि वह उनकी जमानत के लिए प्रयास ना करे. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. इस दौरान उसे अपनी बात मनवाने के लिए बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी.
पढ़ेंः जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पुलिस ने खुद लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस की टीम को महिला के घर भेजा, जहां महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को समझाया गया. इसके बाद महिला ने पति से समझौता करते हुए आगे से ऐसी हरकत ना करने का वादा किया है.