बेंगलुरु : कर्नाटक के एक सुपरमार्केट में एक शख्स और युवती के बीच हाथापाई की घटना चर्चा का विषय बन गया है. उनके बीच की मारपीट स्टोर में लाइन पर लगने की बात को लेकर हुई. हालांकि, ये मामला काफी देर से सामने आया. पुलिस ने इस मामले में किशोर कुमार नामक शख्स को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यह घटना बेंगलुरु के मीको लेआउट स्टेशन स्थित आठवे क्रॉस पर नामधारी सुपरमार्केट की है. कोरोना गाइडलाइन की वजह से सुपरमार्केट में काफी कम ग्राहकों घुसने दिया जा रहा है. ऐसे में गत रविवार को एक युवती उसी स्टोर में सामान लेने गई थी. तभी एक शख्स अपनी लाइन तोड़कर आगे चला आया और सामान लेकर कैस काउंटर पर पहुंच गया.
युवती ने यह देख शख्स को लाइन में आने को कहा, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई. इतने में दोनों की बहस हाथापाई में तब्दील हो गई. शख्स ने युवती को धक्का दे दिया और उसे पीटने लगा. वहीं, युवती भी नहीं रूकी और उसने भी शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. उस वक्त का यह दृश्य स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
किसी तरह आसपास के अन्य ग्राहकों ने उन दोनों लोगों को शांत कराया. वहीं, युवती ने थाने में शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. इस मामले में पुलिस ने किशोर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.