ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पालघर में पत्नी की हत्या कर सिर कटा शव तालाब में फेंकने के आरोप में पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:25 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में पिछले साल पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया था.

Etv BharatA man arrested for killing his wife, throwing his beheaded body in a pond in Maharashtra
महाराष्ट्र: पत्नी की हत्या, सिर कटा शव तालाब में फेंकने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले साल अपनी पत्नी की हत्या करने और उसका सिर कटा शव एक तालाब में फेंकने के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मीरा-भायंदर, वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने पिछले साल जुलाई में अपनी पत्नी सानिया शेख (24) की हत्या करने के आरोप में नाला सोपारा निवासी आसिफ हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है.

वसई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कल्याण कारपे ने बताया कि 26 जुलाई 2021 को वसई के कलंबा तालाब में एक ट्रॉली बैग में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला था. इसके बाद हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और मुंबई, ठाणे, ठाणे ग्रामीण, पालघर तथा राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी गुजरात के अन्य हिस्सों में गुमशुदा व्यक्तियों की जांच की गयी.

इस साल 29 अगस्त को कर्नाटक के बेलगावी की एक महिला ने अचोले पुलिस थाने में शिकायत की कि नाला सोपारा निवासी उनकी रिश्तेदार सानिया आसिफ शेख पिछले साल से लापता है. कारपे ने बताया कि पुलिस ने लापता महिला के पति से पूछताछ की, जिसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी के बाद शिकायत भी दर्ज नहीं करायी थी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डॉक्टर ने डेढ़ मिनट में मरीज को दिया जीवनदान, जानें कैसे

उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ महीनों पहले नाला सोपारा छोड़कर ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में चला गया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की तथा शव को बैग में डालने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब से लौटे आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त पद्मजा बाडे ने बताया कि पुलिस को महिला का सिर बरामद नहीं हुआ है और इस हत्या में शामिल एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले साल अपनी पत्नी की हत्या करने और उसका सिर कटा शव एक तालाब में फेंकने के आरोप में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मीरा-भायंदर, वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने पिछले साल जुलाई में अपनी पत्नी सानिया शेख (24) की हत्या करने के आरोप में नाला सोपारा निवासी आसिफ हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है.

वसई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कल्याण कारपे ने बताया कि 26 जुलाई 2021 को वसई के कलंबा तालाब में एक ट्रॉली बैग में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला था. इसके बाद हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और मुंबई, ठाणे, ठाणे ग्रामीण, पालघर तथा राज्य के अन्य हिस्सों और पड़ोसी गुजरात के अन्य हिस्सों में गुमशुदा व्यक्तियों की जांच की गयी.

इस साल 29 अगस्त को कर्नाटक के बेलगावी की एक महिला ने अचोले पुलिस थाने में शिकायत की कि नाला सोपारा निवासी उनकी रिश्तेदार सानिया आसिफ शेख पिछले साल से लापता है. कारपे ने बताया कि पुलिस ने लापता महिला के पति से पूछताछ की, जिसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी के बाद शिकायत भी दर्ज नहीं करायी थी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डॉक्टर ने डेढ़ मिनट में मरीज को दिया जीवनदान, जानें कैसे

उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ महीनों पहले नाला सोपारा छोड़कर ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में चला गया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की तथा शव को बैग में डालने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब से लौटे आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त पद्मजा बाडे ने बताया कि पुलिस को महिला का सिर बरामद नहीं हुआ है और इस हत्या में शामिल एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.