ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : सीएम आवास के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत - तमिलनाडु समाचार

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के घर के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम आवास के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत
सीएम आवास के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 11:13 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के घर के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. दरअसल तमिलनाडु परैयार पेरवई के अध्यक्ष वेत्रिमारनव (Vetrimaran, President of Tamil Nadu Paraiyar Peravai) ने तेनकासी जिले (Tenkasi district) में कुरुविकुलम पंचायत (Kuruvikulam panchayat) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

27 सितंबर को वेत्रिमारन ने चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के तेयनमपेट हाउस सामने खुद को आग लगा ली. यह दावा करते हुए कि, "कुछ लोगों ने पैसे के लिए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही पूर्व ADMK मंत्री कदंबूर राजू (Kadambur Raju) के समर्थक उन्हें धमकी दे रहे थे.

पढ़ें : तमिलनाडु सीएम ने नीट के विरोध में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

सीएम स्टालिन के घर पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेजा. पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में 45 फीसदी जले हुए वेट्रीमरन का इलाज चल रहा था, जिनकी कल मौक हो गई. फिलहाल तेनामपेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

चेन्नई : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के घर के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. दरअसल तमिलनाडु परैयार पेरवई के अध्यक्ष वेत्रिमारनव (Vetrimaran, President of Tamil Nadu Paraiyar Peravai) ने तेनकासी जिले (Tenkasi district) में कुरुविकुलम पंचायत (Kuruvikulam panchayat) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

27 सितंबर को वेत्रिमारन ने चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के तेयनमपेट हाउस सामने खुद को आग लगा ली. यह दावा करते हुए कि, "कुछ लोगों ने पैसे के लिए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही पूर्व ADMK मंत्री कदंबूर राजू (Kadambur Raju) के समर्थक उन्हें धमकी दे रहे थे.

पढ़ें : तमिलनाडु सीएम ने नीट के विरोध में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

सीएम स्टालिन के घर पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बचाया और इलाज के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेजा. पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में 45 फीसदी जले हुए वेट्रीमरन का इलाज चल रहा था, जिनकी कल मौक हो गई. फिलहाल तेनामपेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.