ETV Bharat / bharat

बच्चों को भी नहीं छोड़ रहा कोरोना! सूरत में 14 दिन के दो मासूमों की मौत

गुजरात में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. सूरत में कोरोना से नवजात बच्चों की मौतों ने सूरत को हिला कर रख दिया है. सूरत में जहां पिछले तीन के भीतर दो मासूमों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं हाल ही में 14 दिन की एक नवजात बच्ची की कोरोना से मौत हो गई. बच्ची जन्म के तीसरे दिन ही कोरोना की चपेट में आ गई थी. बच्ची को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया, लेकिन उसके बाद भी मासूम को बचाया नहीं जा सका.

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:41 PM IST

दो मासूमों की मौत
दो मासूमों की मौत

सूरत : देश में तेजी से फैलता कोरोना, कहर भरपा रहा है. गुजरात में हालात बेकाबू हो गए हैं. कोरोना का दूसरा फेज पहले से ज्यादा खतरनाक है. इस बीच स्वास्थ्य महकमा रात-दिन एक कर संक्रमितों की जिंदगी बचाने में जुटा हुआ है. इस बार आई कोरोना की दूसरी लहर युवा, बुजुर्गों के अलावा मासूमों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां तीन दिन के अंदर 14 दिन के दो मासूमों की कोरोना वायरस से मौत हो गई.

गुजरात में बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. सूरत में जहां पिछले तीन के भीतर 14 दिन के दो मासूमों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं आज भी अस्पताल में भर्ती तीन नवजात शिशुओं का इलाज जारी है. सूरत में कोरोना से नवजात बच्चों की मौतों ने सूरत को हिला कर रख दिया है.

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

हाल ही में कोरोना संक्रमित एक नवजात बच्ची को उपचार के लिए सूरत के वराछा स्थित डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित बच्ची को प्लाज्मा चढ़ाया गया था. साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन भी दिया गया, जिसके बाद भी नवजात बच्ची कोरोना से जंग हार गई. बच्ची का निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि जन्म के तीसरे दिन ही नवजात बच्ची कोरोना की चपेट में आ गई थी. रोहित वसावा के बच्चे का जन्म होने के तीन बाद ही तबियत बिगड़ गई. रोहित बच्चे को व्यारा अस्पताल में ले गये, जहां टेस्ट में बच्ची कोरोना संक्रमित पाया गया.

पढ़ें- सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे और माता-पिता को सूरत सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां, माता-पिता का भी टेस्ट हुआ, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई. अस्पताल में 11 दिनों तक मासूम ने कोरोना से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार वह इससे हार गया.

सूरत : देश में तेजी से फैलता कोरोना, कहर भरपा रहा है. गुजरात में हालात बेकाबू हो गए हैं. कोरोना का दूसरा फेज पहले से ज्यादा खतरनाक है. इस बीच स्वास्थ्य महकमा रात-दिन एक कर संक्रमितों की जिंदगी बचाने में जुटा हुआ है. इस बार आई कोरोना की दूसरी लहर युवा, बुजुर्गों के अलावा मासूमों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां तीन दिन के अंदर 14 दिन के दो मासूमों की कोरोना वायरस से मौत हो गई.

गुजरात में बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. सूरत में जहां पिछले तीन के भीतर 14 दिन के दो मासूमों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं आज भी अस्पताल में भर्ती तीन नवजात शिशुओं का इलाज जारी है. सूरत में कोरोना से नवजात बच्चों की मौतों ने सूरत को हिला कर रख दिया है.

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

हाल ही में कोरोना संक्रमित एक नवजात बच्ची को उपचार के लिए सूरत के वराछा स्थित डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित बच्ची को प्लाज्मा चढ़ाया गया था. साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन भी दिया गया, जिसके बाद भी नवजात बच्ची कोरोना से जंग हार गई. बच्ची का निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि जन्म के तीसरे दिन ही नवजात बच्ची कोरोना की चपेट में आ गई थी. रोहित वसावा के बच्चे का जन्म होने के तीन बाद ही तबियत बिगड़ गई. रोहित बच्चे को व्यारा अस्पताल में ले गये, जहां टेस्ट में बच्ची कोरोना संक्रमित पाया गया.

पढ़ें- सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे और माता-पिता को सूरत सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां, माता-पिता का भी टेस्ट हुआ, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई. अस्पताल में 11 दिनों तक मासूम ने कोरोना से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार वह इससे हार गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.