ETV Bharat / bharat

मुंबई में बोरीवली पश्चिम के साईबाबा नगर में चार मंजिला इमारत गिरी

मुंबई के बोरीवली पश्चिम क्षेत्र में साईबाबा नगर में चार मंजिला जर्जर इमारत ढह गई. गनीमत की रही कि इस इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था. फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

A four-storey building collapsed in Saibaba Nagar of Borivali West in MumbaiEtv Bharat
मुंबई में बोरीवली पश्चिम के साईबाबा नगर में चार मंजिला इमारत गिरीEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 11:00 PM IST

मुंबई: मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी चार मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि 'बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई. गिरने वाली बिल्डिंग का नाम गीतांजलि बिल्डिंग है. इसके बाद मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.'

मुंबई के बोरीवली पश्चिम में चार मंजिल इमारत गिरी

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है. यह घटना उस समय हुई जब आसपास के इलाकों में दही-हांडी का जश्न जोरों पर था. गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें - मुंबई की कुर्ला इमारत हादसे में 19 की मौत व 15 घायल : FIR दर्ज

मुंबई: मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी चार मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि 'बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई. गिरने वाली बिल्डिंग का नाम गीतांजलि बिल्डिंग है. इसके बाद मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.'

मुंबई के बोरीवली पश्चिम में चार मंजिल इमारत गिरी

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है. यह घटना उस समय हुई जब आसपास के इलाकों में दही-हांडी का जश्न जोरों पर था. गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें - मुंबई की कुर्ला इमारत हादसे में 19 की मौत व 15 घायल : FIR दर्ज

Last Updated : Aug 19, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.