ETV Bharat / bharat

केरल पुलिस को घर के पीछे मिला शव, लापता शख्स के होने की आशंका - deadbody buried behind the house

पुलिस को संदेह है कि ये लाश 26 सितंबर से लापता युवक की हो सकती है. दरअसल, केरल पुलिस के पास एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ये रिपोर्ट बिंदुकुमार की मां ने अपने बेटे के लापता होने की कराई थी.

11
11
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:46 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल पुलिस (Kerala Police) ने अलाप्पुझा-चांगनाचेरी रोड पर एक मकान के पीछे दफन शव बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि ये लाश 26 सितंबर से लापता युवक की हो सकती है. दरअसल, केरल पुलिस के पास एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ये रिपोर्ट बिंदुकुमार की मां ने अपने बेटे के लापता होने की कराई थी. जिसके बाद अलाप्पुझा नॉर्थ स्टेशन पुलिस इसकी जांच में जुटी थी.

29 सितंबर को, पुलिस को बिंदुकुमार का कॉल रिकॉर्ड मिला और पता चला कि उसने अपने दोस्त मुथुकुमार से 26 सितंबर को बात की थी, जिस दिन वह लापता हुआ था. मुथुकुमार से पुलिस ने बिन्दुकुमार के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता है.

शुक्रवार को उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. शनिवार की सुबह जब पुलिस मुथुकुमार के किराए के आवास पर पहुंची तो ताला लगा हुआ था लेकिन उन्होंने पाया कि घर के पीछे शेड में कुछ तो गड़बड़ है.

केरल पुलिस को घर के पीछे मिला शव

खुदाई करने पर पुलिस को शव मिला. जो बिन्दुकुमार का होने का पुलिस को शक है. पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. आगे की जांच में पता चला कि 26 सितंबर को मुथुकुमार और बिंदुकुमार के अलावा दो अन्य भी उसके घर में मौजूद थे. बिंदुकुमार एक रियल एस्टेट ब्रोकर के रूप में काम करता था, जबकि मुथुकुमार पेशे से बढ़ई है.

पढ़ें : केरल में नाबालिग के साथ बलात्कार के दोषी को 142 साल कारावास की सजा

(आईएएनएस)

तिरुवनंतपुरम : केरल पुलिस (Kerala Police) ने अलाप्पुझा-चांगनाचेरी रोड पर एक मकान के पीछे दफन शव बरामद किया है. पुलिस को संदेह है कि ये लाश 26 सितंबर से लापता युवक की हो सकती है. दरअसल, केरल पुलिस के पास एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. ये रिपोर्ट बिंदुकुमार की मां ने अपने बेटे के लापता होने की कराई थी. जिसके बाद अलाप्पुझा नॉर्थ स्टेशन पुलिस इसकी जांच में जुटी थी.

29 सितंबर को, पुलिस को बिंदुकुमार का कॉल रिकॉर्ड मिला और पता चला कि उसने अपने दोस्त मुथुकुमार से 26 सितंबर को बात की थी, जिस दिन वह लापता हुआ था. मुथुकुमार से पुलिस ने बिन्दुकुमार के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता है.

शुक्रवार को उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. शनिवार की सुबह जब पुलिस मुथुकुमार के किराए के आवास पर पहुंची तो ताला लगा हुआ था लेकिन उन्होंने पाया कि घर के पीछे शेड में कुछ तो गड़बड़ है.

केरल पुलिस को घर के पीछे मिला शव

खुदाई करने पर पुलिस को शव मिला. जो बिन्दुकुमार का होने का पुलिस को शक है. पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. आगे की जांच में पता चला कि 26 सितंबर को मुथुकुमार और बिंदुकुमार के अलावा दो अन्य भी उसके घर में मौजूद थे. बिंदुकुमार एक रियल एस्टेट ब्रोकर के रूप में काम करता था, जबकि मुथुकुमार पेशे से बढ़ई है.

पढ़ें : केरल में नाबालिग के साथ बलात्कार के दोषी को 142 साल कारावास की सजा

(आईएएनएस)

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.