ETV Bharat / bharat

App for Students And Teachers : छात्रों और शिक्षकों की एक्टिविटी पर रखी जाएगी नजर, इस कॉलेज ने बनाया एप - वीएमएस ऐप

कर्नाटक के एक कॉलेज ने स्कूल के छात्रों और टीचर्स पर नजर रखने के लिए एक नया एप विकसित किया है. बताया जा रहा है कि इस एप के जरिये माता-पिता और स्कूल प्रबंधक बच्चों और शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे.

app for monitor students
कॉलेज जहां एप विकसित किया गया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:04 PM IST

मंगलुरु: स्कूल और कॉलेज के बच्चों पर नजर रखने के लिए कर्नाटक के कॉलेज में एक नया ऐप विकसित किया गया है. इस ऐप में उन बच्चों का विवरण उपलब्ध होगा जो स्कूल जा चुके हैं और क्लास में हैं. इस तरह का एक नया प्रयोग मंगलुरु के मुदिपु ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज में किया गया है. कर्नाटक में किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया गया यह पहला प्रयोग है. यह ऐप पूरी तरह से डिजिटल कॉन्सेप्ट के तहत काम कर रहा है.

देखें पूरा वीडियो

इसमें छात्र के आईडी कार्ड में ही एक डिजिटल चिप होगी. स्कूल आने पर बच्चों को अपना आईडी कार्ड स्कैन करना होगा. उसके बाद, कक्षा शिक्षक प्रत्येक कक्षा में छात्रों की एक तस्वीर लेगा और उसे ऐप में अपलोड करेगा. स्कूल से लौटते समय छात्र दोबारा स्कैन करेंगे. यह सारी जानकारी अभिभावक के मोबाइल पर ऐप में दिखाई देगी. इससे माता-पिता अपने बच्चों पर सीधे मोबाइल पर नजर रख सकते हैं. मुंबई स्थित वीएमएस टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस ऐप को विकसित किया है. इस ऐप के जरिए माता-पिता कहीं से भी अपने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्कूल फीस भुगतान की व्यवस्था भी इसी ऐप के जरिए की गई है. यह ऐप उनके लिए कार्यस्थल पर अपने बच्चों पर नज़र रखना आसान बना देगा.

ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज में 860 बच्चे हैं और इस मोबाइल ऐप के जरिए सभी अभिभावकों तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है. मुदिपु ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल मंजूनाथ रेवनकर ने कहा कि कर्नाटक में पहली बार, हमने एक ऐप के माध्यम से बच्चों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया है. वीएमएस ऐप माता-पिता के ध्यान में बाल सुरक्षा जानकारी लाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें : Facility in Railway : यूटीएस एप्लीकेशन के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे मुसाफिर, यें भी विकल्प मिलेंगे

प्राचार्य ने कहा, इसके माध्यम से बच्चों की पूर्ण सुरक्षा संभव होगी. इस ऐप से स्कूल प्रबंधन स्कूल के शिक्षकों और बच्चों की गतिविधि देख सकता है. इससे बच्चों को बुराई में शामिल से भी रोका जा सकेगा. स्कूल के छात्र मुहम्मद अनवास ने कहा कि यह ऐप शिक्षकों, प्रबंधक और अभिभावकों के लिए फायदेमंद है. माता-पिता अपने बच्चों की इस एप के जरिए निगरानी कर सकते हैं, एक छात्रा अपूर्वा लक्ष्मी ने कहा कि माता-पिता को वीएमएस ऐप के माध्यम से छात्रों के बारे में पता चल जाएगा. हमारे माता-पिता हमें घर से और कहीं से भी देख रहे हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

मंगलुरु: स्कूल और कॉलेज के बच्चों पर नजर रखने के लिए कर्नाटक के कॉलेज में एक नया ऐप विकसित किया गया है. इस ऐप में उन बच्चों का विवरण उपलब्ध होगा जो स्कूल जा चुके हैं और क्लास में हैं. इस तरह का एक नया प्रयोग मंगलुरु के मुदिपु ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज में किया गया है. कर्नाटक में किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया गया यह पहला प्रयोग है. यह ऐप पूरी तरह से डिजिटल कॉन्सेप्ट के तहत काम कर रहा है.

देखें पूरा वीडियो

इसमें छात्र के आईडी कार्ड में ही एक डिजिटल चिप होगी. स्कूल आने पर बच्चों को अपना आईडी कार्ड स्कैन करना होगा. उसके बाद, कक्षा शिक्षक प्रत्येक कक्षा में छात्रों की एक तस्वीर लेगा और उसे ऐप में अपलोड करेगा. स्कूल से लौटते समय छात्र दोबारा स्कैन करेंगे. यह सारी जानकारी अभिभावक के मोबाइल पर ऐप में दिखाई देगी. इससे माता-पिता अपने बच्चों पर सीधे मोबाइल पर नजर रख सकते हैं. मुंबई स्थित वीएमएस टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस ऐप को विकसित किया है. इस ऐप के जरिए माता-पिता कहीं से भी अपने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्कूल फीस भुगतान की व्यवस्था भी इसी ऐप के जरिए की गई है. यह ऐप उनके लिए कार्यस्थल पर अपने बच्चों पर नज़र रखना आसान बना देगा.

ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज में 860 बच्चे हैं और इस मोबाइल ऐप के जरिए सभी अभिभावकों तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है. मुदिपु ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल मंजूनाथ रेवनकर ने कहा कि कर्नाटक में पहली बार, हमने एक ऐप के माध्यम से बच्चों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया है. वीएमएस ऐप माता-पिता के ध्यान में बाल सुरक्षा जानकारी लाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें : Facility in Railway : यूटीएस एप्लीकेशन के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे मुसाफिर, यें भी विकल्प मिलेंगे

प्राचार्य ने कहा, इसके माध्यम से बच्चों की पूर्ण सुरक्षा संभव होगी. इस ऐप से स्कूल प्रबंधन स्कूल के शिक्षकों और बच्चों की गतिविधि देख सकता है. इससे बच्चों को बुराई में शामिल से भी रोका जा सकेगा. स्कूल के छात्र मुहम्मद अनवास ने कहा कि यह ऐप शिक्षकों, प्रबंधक और अभिभावकों के लिए फायदेमंद है. माता-पिता अपने बच्चों की इस एप के जरिए निगरानी कर सकते हैं, एक छात्रा अपूर्वा लक्ष्मी ने कहा कि माता-पिता को वीएमएस ऐप के माध्यम से छात्रों के बारे में पता चल जाएगा. हमारे माता-पिता हमें घर से और कहीं से भी देख रहे हैं.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.