ETV Bharat / bharat

Road accident in Barmer: बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क पर (road accident in barmer) अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

Bolero overturned uncontrolled in barmer, road accident in barmer
बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी.
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:50 PM IST

बाड़मेर. जिले में सोमवार को भारत माला परियोजना के तहत सड़क पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना पर बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पुलिस के मुताबिक बीजराड़ थाना इलाके में भारत माला सड़क पर चौहटन की तरफ जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से चौहटन अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंः Road Accident in Jaisalmer : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, दो घायल

बीजराड़ थानाधिकारी भंवराराम ने बताया कि एक महिला की तबीयत खराब होने के चलते 4 महिलाओं समेत 7 लोग बोलेरो में सवार होकर चौहटन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भारत माला सड़क पर जादुओं का तला बीजराड़ सरहद के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.उन्होंने बताया कि एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों का चौहटन अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चौहटन अस्पताल पहुंच गए.

बाड़मेर. जिले में सोमवार को भारत माला परियोजना के तहत सड़क पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना पर बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पुलिस के मुताबिक बीजराड़ थाना इलाके में भारत माला सड़क पर चौहटन की तरफ जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से चौहटन अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंः Road Accident in Jaisalmer : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, दो घायल

बीजराड़ थानाधिकारी भंवराराम ने बताया कि एक महिला की तबीयत खराब होने के चलते 4 महिलाओं समेत 7 लोग बोलेरो में सवार होकर चौहटन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भारत माला सड़क पर जादुओं का तला बीजराड़ सरहद के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.उन्होंने बताया कि एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों का चौहटन अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चौहटन अस्पताल पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.