ETV Bharat / bharat

IIM काशीपुर दीक्षांत समारोह: PM के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य बोले- देश की आर्थिक स्थिति अच्छी

author img

By

Published : May 14, 2022, 8:50 AM IST

देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है. महंगाई दर के मामले में सरकार ध्यान दे रही है. यह बात प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव सान्याल ने आईआईएम काशीपुर के दीक्षांत समारोह में कही.

Indian economist Sanjeev Sanyal
IIM काशीपुर दीक्षांत समारोह

काशीपुरः आईआईएम काशीपुर यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute Of Management Kashipur) में 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव सान्याल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान 374 छात्र-छात्राओं को मानद उपाधि दी गई.

देश की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान के 9वें दीक्षांत समारोह में 374 छात्र छात्राओं को मानद उपाधि दी गई. काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह (IIM Kashipur Convocation Ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सदस्य संजीव सान्याल ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में संजीव सान्याल ने मौजूद छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, उपाधि पाने वाले में 95 फीसदी महिलाएं

महंगाई पर सरकार का पूरा ध्यानः मीडिया से मुखातिब होते हुए संजीव सान्याल (Indian economist Sanjeev Sanyal) ने कहा कि वर्तमान में महंगाई दर के मामले में सरकार पूरा ध्यान दे रही है. रूस व यूकेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में तेल का दाम काफी बढ़ चुका है. पूरी दुनिया में महंगाई दर में बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था की स्थिति अच्छी है. बता दें कि संजीव सान्याल अर्थशास्त्री भी हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम बोर्ड के चेयरपर्सन संदीप सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आईआईएम काशीपुर लगातार नई उपलब्धि अर्जित कर रहा है. आईआईएम काशीपुर में बढ़ती छात्र संख्या खासतौर पर छात्राओं की संख्या एक विशेष उपलब्धि है. उधर, मानद उपाधि प्राप्त करने के साथ ही 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट स्वाति पोद्दार ने अपनी खुशी का इजहार भी किया.

काशीपुरः आईआईएम काशीपुर यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute Of Management Kashipur) में 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव सान्याल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान 374 छात्र-छात्राओं को मानद उपाधि दी गई.

देश की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान के 9वें दीक्षांत समारोह में 374 छात्र छात्राओं को मानद उपाधि दी गई. काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह (IIM Kashipur Convocation Ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सदस्य संजीव सान्याल ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में संजीव सान्याल ने मौजूद छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, उपाधि पाने वाले में 95 फीसदी महिलाएं

महंगाई पर सरकार का पूरा ध्यानः मीडिया से मुखातिब होते हुए संजीव सान्याल (Indian economist Sanjeev Sanyal) ने कहा कि वर्तमान में महंगाई दर के मामले में सरकार पूरा ध्यान दे रही है. रूस व यूकेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में तेल का दाम काफी बढ़ चुका है. पूरी दुनिया में महंगाई दर में बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार इस पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था की स्थिति अच्छी है. बता दें कि संजीव सान्याल अर्थशास्त्री भी हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम बोर्ड के चेयरपर्सन संदीप सिंह ने की. उन्होंने कहा कि आईआईएम काशीपुर लगातार नई उपलब्धि अर्जित कर रहा है. आईआईएम काशीपुर में बढ़ती छात्र संख्या खासतौर पर छात्राओं की संख्या एक विशेष उपलब्धि है. उधर, मानद उपाधि प्राप्त करने के साथ ही 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट स्वाति पोद्दार ने अपनी खुशी का इजहार भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.